Header Ads Widget

Many trains passing through Akola were canceled:अकोला से गुजरने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, जाने कौन-कौन सी ट्रेनों का है समावेश

Many trains passing through Akola were canceled:अकोला से गुजरने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, जाने कौन-कौन सी ट्रेनों का है समावेश
अकोला- अकोला से गुजरनेवाली तथा हावड़ा से मुंबई सहित अहमदाबाद और पुणे की ओर जाने वाली ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रि के लिए बुरी खबर। क्योंकी कई ट्रेन हुई रद्द। अगर आप यात्रा का नियोजन बना रहे है,तो यह खबर आपके लिए अहम है। वह ऐसा इसलिए कि हावड़ा से मुंबई सहित अहमदाबाद और पुणे की ओर जाने वाली ट्रेनों में से २२ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिसकी सूचना आरक्षित करवा चुके यात्रियों को उनके मोबाइल फोन पर दी जा रही है। ३० अगस्त से ६ सितंबर के बीच रद्द की गई ट्रेनों के कारण यात्रियों को परेशान होने से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसके लिए रेलवे द्वारा भी खेद व्यक्त किया गया है। रेल सूत्रों के अनुसार दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे के नागपुर खंड में नागपुर से बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन डालने के अलावा इलेक्ट्रिानिक इंटरलॉकिंग एवं प्री-नॉन इंटरलॉकिंग नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है। जिसके चलते इस अवधि में हावड़ा से नागपुर व अकोला होकर मुंबई सहित अहमदाबाद और पुणे जाने वाली ट्रेनों की सेवाएं अस्थायी रूप से खंडित कर दी गई है।

रद्द हुई ट्रेनो की सुची इसप्रकार 
१८०३० शालीमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ३० अगस्त से ४ सितंबर,
१८०२९ लोकमान्य तिलक शालीमार एक्सप्रेस ३० अगस्त से ४ सितंबर, 
१२८१० हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल ३० अगस्त से ४ सितंबर ,
१२८०९ सीएसएमटी हावड़ा मेल ३० अगस्त से ४ सितंबर,
१२८३३ अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस ३० अगस्त से ४ सितंबर,
 १२१३० कोलकाता पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस ३० अगस्त से ४ सितंबर,,
१२८९४ बालनगिर भुवनेश्वर एक्सप्रेस ३० अगस्त से ४ सितंबर
१२१२९ पुणे कोलकाता आजाद हिंद एक्सप्रेस,
 १२१०१ मुंबई कोलकाता ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ३० अगस्त से २,३ सितंबर
 १२१०२ कोलकाता मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस १,४ और ५ सितंबर 
२२८४६ हटिया पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस २ सितंबर
२२८४५ पुणे हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस २ सितंबर, 
१२८१२ हटिया मुंबई एक्सप्रेस २ एवं ३ सितंबर,
 १२८११ मुंबई हटिया एक्सप्रेस ४ एवं ५ सितंबर
१२९०५ पोरबंदर कोलकाता शालीमार सुपर फास्ट एक्सप्रेस ३१ अगस्त,१ सितंबर,  
१२९०६ कोलकाता पोरबंदर शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस २ एवं ४ सितंबर, 
२२८९४ कोलकाता शिर्डी सुपरफास्ट एक्सप्रेस १ सितंबर
२२८९३ शिर्डी कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस ३ सितंबर, 
२२९०५ ओखा शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ४ सितंबर,  
२२९०४ शालीमार ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ६ सितंबर

Post a Comment

0 Comments

close