श्री शक्तीधाम सेवा समिती की खंडेलवाल भवन मे जल्लोष से हुयी भजनसंध्या
अकोला-स्थानिय गीतानगर परिसर मे जगत गुरु श्री श्री रविशंकर जी के मार्गदर्शन में माता महालक्ष्मी, माता शाकबरी और जीनमाता माता का भव्य मंदिर साकार कर रहे शक्तीधाम सेवा समिती की ओर से पावन नवरात्र के सप्तमी दिन पर स्थानीय खंडेलवाल भवन में भव्य भजनसंध्या भक्तिभाव से संपन्न हुयी.इस संगीतमय भजनसंध्या मे महिला-पुरुष भाविक बडी संख्या मे सम्मिलित हुये थे.इस भक्ती की भजन संध्या मे नागपूर की प्रसिद्ध भजनकार स्मिता गनुवाला ने माता के संगीतमय एवं भक्तीमय भजन प्रस्तुत किये.इस भजन संध्या मे स्थानीय भजनकार राम देशपांडे ने सुमधुर भजन प्रस्तुत कर जल्लोष निर्माण किया.उत्सव का प्रारंभ पूजा यजमान डॉ एस एम अग्रवाल के त्रीदेवियो के पूजन एवं आरती से हुवा.
इस समय व्यासपीठपर माता महालक्ष्मी,माता शाकंबरी और जिनमाता माता की भव्य प्रतिमाये साकार की गयी थी,जिसका भकतो ने दर्शन किया.इस समय विधायक वसंत खंडेलवाल ने विधायक गोवर्धन शर्मा,पूजा यजमान डॉ एस एम अग्रवाल,सुशिल खोवाल की उपस्थिती मे मंदिर निर्माण मे तन मन और धन से सहायता करने का संकल्प लेकर शक्तिधाम परिवार में सम्मिलित हुए उपस्थित सेवाधारियो का लाल दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया.जिसमे विधायक गोवर्धन शर्मा, कमलकिशोर वर्मा,संजय अग्रवाल,रामगोपाल खोवाल,संजय पु अग्रवाल,संजयसिह सिसोदिया, गिरीधर अग्रवाल,राजेश अग्रवाल वाशीम,विजय बगडीया रिसोड,विजय तोष्णीवाल,अरविंद अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल,पवन गुप्ता, प्रशांत देशमुख, राजेश खेतान,अनुप गोयनका,कुशल बगडीया, निखीलसिह ठाकूर,गोपाल सोनालावाला,उमेश बगडीया,रमेश भगत,पुरुषोत्तम अग्रवाल,महेंद्र खेतान, अशोक टेकड़ीवाल, दिनेशकुमार भाला,संजय चौधरी,ओमप्रकाश पाडीया, उमेश पाडीया,कैलासमामा अग्रवाल,राजकुमार शर्मा, दिलीप खत्री,नितीन हिरुळकर,शैलेंद्र पारख,गोपाल खेतान,अरविंद शेलुबाजारवाले,डॉ सुशील अग्रवाल, गिरीधारीलाल चुडीवाल संदीप कचोलिया, अंकित सतीश अग्रवाल, राजेश चितलांगे, किशोर अग्रवाल, नंदकिशोर अलिमचंदानी, संतोष वाधवानी, डॉ.थावरानी, आदी थे.इस उत्सव मे समिती के अध्यक्ष एवं विधायक वसंत खंडेलवाल का इस ईश्वरीय कार्य में अतुलनीय योगदान के लिए सपत्नीक समिती के पदाधिकारीयो ने सम्मान किया. प्रास्तविक सुनील पसारी ने कर शक्ती धाम सेवा समिती के मंदिर निर्माण की जानकारी देकर इस पुण्य कार्य मे भकतो ने सहयोग करने का आवाहन कर सभी भकतो का आभार माना.
इस उत्सव में बडी संख्या में माता शक्ति ने स्वर्ण समर्पित किया. इस भक्तिमय उत्सव मे शक्ती धाम सेवा समिती के पदाधिकारी विधायक वसंत मदनलाल खंडेलवाल,सुशील खोवाल,डॉ एस एम अग्रवाल, सुनिल पसारी,राजकुमार अग्रवाल,कमल अग्रवाल, देवीप्रसाद तातिया,किशोर पालडी वाल,अनिल पाडिया,कैलाश अग्रवाल,प्रमिला खंडेलवाल,विजय अग्रवाल,एड जयकुमार अग्रवाल,अशोक धानुका,रवी धानुका,अनुराग अग्रवाल,अनिलकुमार अग्रवाल, सत्यनारायण चिरानिया,रितेश चिरानिया,रवींद्र खंडेलवाल,सागर खंडेलवाल,महेंद्र दवे,मनोज सुरेका,रामप्रकाश मिश्रा,राजकुमार वर्मा, गोपाल पसारी,प्रकाश अग्रवाल,दिलिप पाडीया,मनोज तातीया,मनोजसिह बिसेन समेत महिला शक्ति बडी संख्या मे उपस्थित थी.
0 Comments