Header Ads Widget

सनएज की ओरसे कल कर्मठ मातृशक्ती का होगा सम्मान,मुफत स्वास्थ जाच शिबीर

सनएज की ओरसे कल कर्मठ मातृशक्ती का होगा सम्मान,मुफत स्वास्थ जाच शिबीर
अकोला-सामजिक एवं आयुर्वेदिक सेवा क्षेत्र मे सेवारत  सनएज आयुर्वेद की ओरसे महानगर मे कर्मठ मातृशक्ती का सम्मान तथा मुफत स्वास्थ जाच शिबिर का आयोजन किया गया हैं.कल शनिवार 8 अकटुंबर को सु 10 बजे स्थानीय रिंग रोड परिसर स्थित जानोरकर मंगल कार्यालय मे आयोजित इस मातृशक्ती सम्मान कार्यक्रम के अवसरपर नागरिकवर्ग की मुफत स्वास्थ जाच की जायेगी.सनएज के संस्थापक तथा व्यवस्थापकीय संचालक छगन राठोड की अगुवाई मे आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निवासी उपजिल्हाधिकारी प्रा संजय खडसे करेंगे.इस समारोह मे प्रमुख अतिथी के रूप मे  प्रा डॉ संतोष हुशे,डॉ संदीप चव्हाण,एड पप्पू  मोरवाल,श्रीमती वर्षा पांडे संचालिका तथा प्रिंसिपल आदी उपस्थित रहेगे. एवं स्वास्थ जाच डॉ.अरविंद चव्हाण,डॉ अशोक कचरे,डॉ सुनील आवटे आदी तज्ञ करेगे.इस समारोह एवं स्वास्थ जाच शिबिर का महिला पुरुष नागरीको ने लाभ लेने का आवाहन सनएज की ओरसे किया गया.

Post a Comment

0 Comments

close