Header Ads Widget

6 new four wheelers added to Akola police force:अकोला पुलिस दल में ६ नई चार पहिया वाहनों का समावेश

6 new four wheelers added to Akola police force:अकोला पुलिस दल में  ६ नई चार पहिया वाहनों का समावेश

अकोला-पुलिस अधीक्षक  बच्चन सिंह इनकी उपस्थिती मे जिला नियोजन समिती द्वारा मिले  बोलेरो नियो कंपनी के ०५ व बोलेरो ०१ वाहन का अकोला पुलिस दल मे समावेश किया गया है। शहर मे तथा जिले मे  अहम  बंदोबस्त तथा सुरक्षा का दृष्टीकोण से  अकोला पुलिस दल को जिला जिला नियोजन समिती द्वारा नए से चार पहिया  बोलेरो वाहन दिया गया है।
उसमे वरिष्ठ अधिकारी व न्न्घ्झ् एक्स स्कॉट के रूप मे इस वाहन का उपयोग करेंगे। तथा एक वाहन ए. घ्. D के लिए दिया गया है। इस कार्यक्रम के लिए  अपर पुलिस अधीक्षक  अभय डोंगरे , प्र उप अधीक्षक गृह  विजय नाफडे, स्था.गु.शा.अकोला प्रमुख पो. नि.  शंकर शेलके, व मोटर परिवहन विभाग के  पो. नि. प्रविण तायडे इनकी प्रमुख उपस्थीती थी।

Post a Comment

0 Comments

close