Yogi Adityanath's Jansabha in Akola:योगी आदित्यनाथ की अकोला मे महासभा २१ अप्रैल को
अकोला-अकोला मे लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है। सभी पार्टीयां चुनाव प्रचार मे व्यस्त नजर आ रही है तथा ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से वैâसे संपर्क किया जा सके इस होड मे लगी हुई है। अकोला मे भाजपा के उमेदवार अनुप धोत्रे के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकोला दौरे मे आने की संभावना दर्शाई जा रही है।जिसको लेकर भाजपा की अहम बैठक संपन्न हुई। जिसमे निर्णय हुआ है की, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनका रविवार दिनांक २१ अप्रैल को अकोला मे आगमन होनेवाला है वह एक विशाल जनसभा को संबोधीत भी करनेवाले है। विश्वनीय सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबीक महायुती के उमेदवार अनुप धोत्रे के प्रचार के लिए वह उपस्थित रहेंगे।२१ अप्रैल को स्थानीय क्रिकेट क्लब मैदान मे यह सभा आयोजित किए जाने की जानकारी है।
0 Comments