Header Ads Widget

Police announced a reward of Rs 25,000 for the person who gives information about the kidnapped businessman Vora:अपहरण हुए व्यापारी वोरा की खबर देने वाले को पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

Police announced a reward of Rs 25,000 for the person who gives information about the kidnapped businessman Vora:अपहरण हुए व्यापारी वोरा की खबर देने वाले को पुलिस ने रखा  25 हजार का इनाम 

अकोला- पुलिस स्टेशन रामदासपेठ अंतर्गत आने वाले चार जिन दगड़ी पुल के समीप कांच की बोतल खरीदी करने वाले व्यापारी अरुण कुमार मंगललाल वोरा निवासी राधे नगर जिलाधिकारी कार्यालय समिप अकोला यह दिनांक 13 मई  2024 की रात अंदाजन 9 से 9:30 बजे की दरमियांन उनके चार जिन दगड़ी पुल समीप गोडाउन बंद करके घर को जाने के लिए  मोपेड गाड़ी खड़ी करने के स्थान पर गए तो उन्हें दो से तीन लोगों ने जबरदस्ती कार में जबरदस्ती धकेला और वहां से फरार हो गए। 

अरुण कुमार मगनलाल वोरा का वर्णन 
उन्होंने शरीर पर हरे रंग और सफेद रंग की पट्टे रहने वाला टी-शर्ट एवं क्रीम रंग की पेंट परिधान की हुई थी उनकी ऊंचाई 5 फुट 8 इंच, वर्णन गोरा बताया गया है। 

गाड़ी का वर्णन-एक पुरानी सफेद रंग की मारुति 800 ऑटो जेन कार 

ऊपर दिए गए वर्णन के व्यक्ति संबंध में अगर किसी को जानकारी हो तो वह पुलिस अधीक्षक अकोला की मान्यता से ₹25000 इनाम दिया जाएगा तथा नाम गोपनीय रखा जाएगा। उक्त घटना के संबंध में नीचे दिए गए नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं।

१) पोलीस स्टेशन रामदासपेठ संपर्क नंबर- ०७२४-२४११३२४
२ ) उपविभागीय पोलीस अधिकारी सा शहर विभाग अकोला मो. नं - ९१३०५८३०२४
३) पोलीस निरीक्षक स्थानिक गुन्हे शाखा अकोला मो. नं ९९२१०३८१११
४) पोलीस निरीक्षक पोस्टे रामदासपेठ मो.नं- ९७०२९६६४६४
५) सहा. पोलीस निरीक्षक पोस्टे रामदासपेठ मो. नं - ९८२३४६१७९०

Post a Comment

0 Comments

close