The bus fell into the Bhikund river in Balapur:बालापुर की भिकुंड नदी मे गिरी बस,बडा हादसा होने से टला
बालापुर- तहसील के बालापुरशहर के नदी मे निजी बस क्रमांक एम एच ३७ बी ४९९९ क्रमांकाचे बस गिर गई निजी बस मे ३० से ४० यात्री होने की जानकारी प्राप्त हुई है। सभी
यात्रीयों को सुखरूप बाहर निकाल लिया जाने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। इसमे किसी भी प्रकार की जिवीत हानी नही हुई है सभी यात्री सुखरूप बाहर आग गए है।
भुसवाल से वाशिम की ओर जाते समय यह सडक हादसा पेश आया है।शाम ७ बजे के करीब बालापुर शहर से जाते समय भिकुंड नदी मे वह गिर गई।बस गिरते ही स्थानीयों ने नदी की ओर दौड लगाई।उक्त नदी के पुल को बैरिकेड नही होने से यह दुर्घटना होने की प्राथमिक स्थानीयों ने दी है। प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर उक्त पुलिस को बैरिकेड लगाने की मांग की जा रही है।
सांसद अनूप धोत्रे ने निर्देश दिया कि बालापुर शहर से होकर गुजरने वाली भीकुंड नदी में एक निजी बस के पलट जाने से चालीस से पैंतीस यात्री घायल हो गए हैं और उन्हें तुरंत उपचार दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिला सामान्य अस्पताल, अकोला मेडिकल कॉलेज के डीन, श्रीमती मीनाक्षीताई गजभिये और उनकी टीम को उनकी स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।
आज शाम बालापुर शहर से गुजर रही बस एमएच 37 बी 4999 संतुलन बिगड़ने के कारण नदी में पलट गई। बचाव दल और नागरिकों द्वारा यात्रियों को तुरंत बचा लिया गया और घायलों को इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया। इसमें इस संबंध में पार्टी संगठन कार्य के लिए शिरडी गए सांसद अनूप धोत्रे, भाजपा के प्रदेश महासचिव रणधीर भाऊ सावरकर ने संपर्क कर क्षेत्र की जानकारी दी।
0 Comments