Maharashtra CM Devendra fadnavis 4 January in Akola:अकोला में गूंजेगा चुनावी शंखनाद — मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 4 जनवरी को करेंगे भव्य जनसभा को संबोधित
अकोला। नगर निगम चुनाव अभियान के तहत अकोला महानगरपालिका क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी–राष्ट्रवादी काँग्रेस (शिंदे–फडणवीस गठबंधन) के 76 उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित भव्य प्रचार सभा को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संबोधित करेंगे। यह सभा 4 जनवरी, रविवार को सुबह 10 बजे स्थानीय क्रिकेट क्लब मैदान में आयोजित की गई है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पार्टी की ओर से 35 अलग-अलग समितियाँ गठित की गई हैं। सभा को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से भाजपा प्रदेश सरचिटणीस तथा आमदार रणधीर सावरकर, खासदार अनुप धोत्रे, पालकमंत्री अड. आकाश फुंडकर, आमदार वसंत खंडेलवाल, आमदार हरीश पिंपळे, आमदार प्रकाश भारसाकले, आमदार अमोल मिटकरी, जिल्हाध्यक्ष जयंत मसणे, जिल्हाध्यक्ष विजय देशमुख, बद्रू जमा, ग्रामीण अध्यक्ष संतोष शिवरकर, किशोर पाटील, कृष्णा शर्मा, मदन भरगड सहित वरिष्ठ पदाधिकारी नेतृत्व कर रहे हैं।
निवडणूक प्रमुख विजय अग्रवाल ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि महायुती के “डबल इंजन सरकार” को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में नागरिक सभा में उपस्थित होकर भाजपा–महायुती के सभी उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अकोला के मतदाता बड़ी संख्या में सहभागी होकर इस जनसभा को ऐतिहासिक सफलता दिलाएंगे।
0 Comments