Header Ads Widget

Akola SDPO squad raids under Operation Prahar:ऑपरेशन प्रहार के तहत एस.डी.पी.ओ. पथक की छापेमारी — 5.25 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Akola SDPO squad raids under Operation Prahar:ऑपरेशन प्रहार के तहत एस.डी.पी.ओ. पथक की छापेमारी — 5.25 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

अकोला चांडक, पुलिस अधीक्षक, अकोला के मार्गदर्शन में जिले में अवैध धंधों को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से "ऑपरेशन प्रहार" मुहिम चलाई जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 23/07/2025 को शहर विभाग के एस.डी.पी.ओ. पथक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पो.स्टे. MIDC क्षेत्र के अकोला-मुर्तिजापुर रोड स्थित नीलकंठ सहकारी सूतगिरणी के सामने दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोख्त करने वाले हैं।

सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी की गई, जहां दो आरोपी:

1. मोहम्मद जाकीर अब्दुल कदीर


2. समीर खान मेहबूब खान
इनके पास से कुल 26.276 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹5,25,480 बताई जा रही है।



इस प्रकरण में NDPS Act के अंतर्गत पो.स्टे. MIDC अकोला में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

संपूर्ण कार्रवाई मा. पुलिस अधीक्षक श्री अर्चित चांडक साहेब, मा. अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी. चंद्रकांत रेड्डी साहेब, तथा उपविभागीय पोलीस अधिकारी श्री सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

इस ऑपरेशन को PSI रत्नदीप पळसपगार, HC अनिल खडेकर, HC विनय जाधव, HC रविंद्र घिवे, HC संदीप गुंजाळ, PC नदीम शेख, और PC प्रफुल बांगर की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Post a Comment

0 Comments

close