Header Ads Widget

Barshitakali big News:बार्शिटाकली शव मिलने से मचा हड़कंप..पुलिस कर रही जांच

Barshitakali big News:बार्शिटाकली शव मिलने से मचा हड़कंप..पुलिस कर रही जांच 

बार्शीटाकली-ज सुबह बार्शिटाकली के नए बस स्थानक पर स्थित सुरज वाईन बार के बाहरी परिसर में  इंदिरा आवास निवासी अफसर खाँ रशीद खाँ का शव कुचली अवस्था में मिलने से मचा हड़कंप।घटना के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएँ और अफवाहें फैल गईं, कुछ ने इसे हत्या बताया तो कुछ ने हादसा कहा। फिल्हाल पुलिस द्वारा कि गई प्रथामिक जांच में यह सामने आया है कि  बार मालिक की कार क्रमांक (MH 30 BA 3030) से कुचले जाने से युवक की मौत हुई। यह हत्या है या र्दुघटना इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा ।
 फिल्हाल बार्शिटाकली पुलिस द्वारा बार मालिक को हिरासत में लिए जाने की जानकारी आगे की जांच आलाधिकारी के मार्गदर्शन में बार्शिंटाकली पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close