Akola Old City truck news:अकोला की पुराना शहर परिसर में बिजली के तारों से टकराया ट्रक, लोगों की सतर्कता से बची बड़ी दुर्घटना
गुलाम मोहसिन
अकोला- अकोला के जूना शहर परिसर में अक्कलकोट असदगढ़ किले के समीप आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, एक ट्रक चालक गलती से रास्ता भटक गया और ट्रक लेकर शहर के अंदर प्रवेश कर गया। ट्रक के ऊपर रखी दोपहिया वाहन अचानक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में फंस गई, जिससे तार नीचे गिर पड़े और इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर मौजूद नागरिकों ने तुरंत आवाज लगाई, जिस पर चालक ने फुर्ती दिखाते हुए ट्रक रोक दिया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। सूचना मिलते ही पुराने शहर पुलिस थाने के थानेदार नितिन लेव्हरकर और पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली और कहा कि यदि चालक ने देर की होती, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments