Akola SP Suspends Bribe-Taking Senior Clerk Mamta Patil:अकोला पुलिस अधीक्षक ने रिश्वतखोर वरिष्ठ लिपिक ममता पाटिल को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
अकोला –
धान्य (अनाज) खरीद-बिक्री का व्यवसाय करने वाले एक व्यापारी की शिकायत पर रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है। तक्रारदार (शिकायतकर्ता) के अनुसार, उनके पास कमीशन बेस पर काम करने वाले कैलाश ओमप्रकाश अग्रवाल ने अक्टूबर 2023 में उनकी अनुमति के बिना उनके वेअरहाउस में रखे धान्य की बिक्री कर दी और आर्थिक फसवणूक (धोखाधड़ी) की।
इस संबंध में रामदासपेठ पुलिस स्टेशन में अग्रवाल के खिलाफ फसवणुकी का मामला दर्ज किया गया था। जांच अधिकारी पर यह आरोप लगा कि उन्होंने आरोपी की मदद की, जिसके चलते आरोपी को जमानत मिल गई। इस पर शिकायतकर्ता ने उक्त अधिकारी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक, अकोला को एक लिखित शिकायत सौंपी।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, अकोला ने जांच कर अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजी। इसी रिपोर्ट की नोटशीट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत करने के लिए वरिष्ठ लिपिक श्रीमती ममता संजय पाटिल ने शिकायतकर्ता से ₹20,000 की रिश्वत मांगी थी।
बातचीत के बाद तय हुआ कि ₹8,000 की रकम ली जाएगी। इसके चलते दिनांक 06 नवंबर 2025 को लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग, अमरावती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अकोला में जाल बिछाकर श्रीमती ममता पाटिल को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
श्रीमती ममता संजय पाटिल आस्थापना विभाग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अकोला में कार्यरत थीं। उन्होंने पुलिस विभाग की मर्यादा के विपरीत आचरण करते हुए विभाग की छवि कलंकित की है। इस गंभीर कृत्य के चलते पुलिस अधीक्षक, अकोला ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक, अकोला की ओर से यह अपील की गई है कि —
यदि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किसी भी कार्य के लिए कोई व्यक्ति पैसों की मांग करता है, तो नागरिकों को चाहिए कि वे सीधे प्रत्येक दिन शाम 4:00 से 6:00 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक, अकोला से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर इस संबंध में जानकारी दें।
0 Comments