Header Ads Widget

कल आयएमए की ओरसे शास्त्रोक्त ॲलोपॅथी या जानलेवी बुवाबाजी इस विषयपर सार्वजनिक वेबिनार व्याख्यान

कल आयएमए की ओरसे शास्त्रोक्त ॲलोपॅथी या जानलेवी बुवाबाजी इस विषयपर सार्वजनिक वेबिनार व्याख्यान
अकोला--संपूर्ण राष्ट्र मे वैद्यकीय सेवा समेत सामाजिक सेवा कार्य मे भी अग्रेसर इंडियन मेडिकल असोसिएशन अकोला शाखा की ओरसे जनसामान्य के लिये विश्वास किसपर, शास्त्रोक्त ऍलोपॅथी या जानलेवी बुवाबाजी इस विषयपर सार्वजनिक वेबिनार उपक्रम का आयोजन किया गया है.करोना महामारी मे ऍलोपॅथी इस शास्त्रोक्त वैद्यकीय माध्यम  की जानकारी  हो.इस संदर्भ मे गलत फहमी दूर हो एव जनजागरण होकर नागरिको ने ऍलोपॅथी सेवा का लाभ लेकर स्वस्थ होने हेतू अकोला शाखा की ओरसे यह आयोजन किया गया हैं.रविवार दि. 6 जून को सायं.5  बजे झूम ॲप पर यह ऑनलाइन व्याख्यान होगा. इसमे आयएमए अध्यक्ष डॉ.महेंद्र काले, जेष्ठ डॉ. सुभाष तिवारी, डॉ. दीपक लोटे, डॉ.रूपाली मंत्री, डॉ. पराग डोईफोडे, डॉ. अमोल केळकर आदी वैद्यकीय तज्ञ उपयुक्त जानकारी देकर जनजागरण करेगे.सायं. 5 से 7 बजे तक चलने वाले इस जाहीर ऑनलाईन व्याख्यान का संचालन डॉ. रणजित देशमुख व डॉ. तेजस वाघेला करेगे. करोना महामारी की जानकारी एव गलतफहमी दूर करने हेतू नागरिकवर्ग ने इस जाहीर व्याख्यान व चर्चासत्र मे समिल्लीत होने हेतू झूम ॲप आयडी 8426806369 एव पासवर्ड 946891 पर संपर्क कर इस जाहीर चर्चासत्र का लाभ लेने का आवाहन आयएमए अध्यक्ष डॉ.महेंद्र काले सचिव डॉ. तेजस वाघेला, डॉ.अमोल केलकर, कोषाध्यक्ष डॉ. रणजित देशमुख समेत समस्त पदाधिकारी वर्ग ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close