अकोट फैल पुलिस ने और.. जप्त की १ पिस्तौल,
२ जिंदा काडतूस
अकोला, स्थानीय अकोट फैâल पुलिस ने २ दिनो मे २ कार्रवाईयों को अंजाम दिया है। अकोट फैल पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाईयों का सिलसिला जारी है। गुरूवार को और एक एक पिस्तौल एवं तीन जिंदा कडतुस समेत १ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विगत २ दिनो मे यह दुसरी कारवाई है। अकोट फैल पुलिस की कार्रवाई से अपराध जगत मे हलचल मच गई है। आजकाल फिल्म, वेब सिरिज जहां देखो वहां मारामारी, लुटापटी..... बंदूक यह मानो आम ही हो गई हो। विंâतू वह एक झुटी दुनिया है। वह केवल हमारे मनोरंजन के लिए है। उसे केवल मनोरंजन तक ही समिती रखा जाए।विंâतू आज की युवा पिढी उससे प्रेरित होकर पिस्तौत को पास मे रखना एक शौक समझ रही है। एक नया फॅशन के रूप मे उसे अपनाया जा रहा है।
विंâतू यह धोखादायक है। इसी तरह अकोला शहर मे वास्तव सिनेमा की तरह ‘रघु' को दबोचने मे अकोट फैल पुलिस को सफलता मिल रही है। कल शाम एक १८ वर्षीय अकोट फैल निवासी आरोपी शेख यासीम शेख नाझीम को गिरफ्तार किया गया था। तथा उसके पास से एक देसी पिस्तौल एवं एक जिंदा कारतूस जप्त करने मे अकोट फैल पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने इस संबंध और तफतीश करने के बाद आरोपी द्वारा उपरोक्त पिस्तौल यह मंगरुलपिर के तसवर बेग अजगर बेग के पास से खरीदी करने का उन्होंने कहा। अकोट फैल पुलिस स्टेशन के निरीक्षक महेंद्र कदम ने तात्काल सुत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी यह खदान पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने की जानकारी मिलते ही वहांपर पथक रवाना किया गया। तो उस स्थान पर आरोपी तसवर बेग अजगर बेग यह एक पिस्तौल एवं तीन जिंदा कडतुस के साथ दिखाई दिया। उसके पास से कुल २६ हजार ७०० रुपयों का मुद्देमाल जप्त किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पोलीस अधीक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम, पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम के मादर्शन मे पीएसआई नितीन सुशिर, हरिचचंद्र दाते, सुनील टोपकर, प्रशांत इंगले भूषण मोरे, संजय पांडे, श्रीकांत पवार, अस्लम शहा, शाम आठवे, राहुल चव्हाण, दिलीप इंगोले ने की।
0 Comments