केवल 18 वर्ष के युवक के पास मिला देसी कट्टा
देसी कट्टे के साथ एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, अकोट फैल पुलिस की कार्रवाई
अकोला-शहर के अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले आपातापा चौक में जाल बिछाकर अकोट फैल पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस समय रहते आरोपी को बुधवार की शाम गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि कुछ सालों में अवैध देसी पिस्तौल पास में रखने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। अवैध रूप से देसी कट्टा खरीदी करके उससे रखने का यह क्रेज हानिकारक हो सकता है। टीवी, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर उसका अनुकरण करना आज के युवाओं को अच्छा आता है। फिर भी इसका गंभीर परिणाम हमें देखने को मिलता है। ऐसी ही एक घटना अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत बुधवार की शाम देखने को मिली। जिसमें आरोपियों केवल 18 वर्ष का एक युवक होने का सामने आया। प्राप्त जानकारी अनुसार अकोट फैल परिसर के आपातपा चौक में एक युवक अपनी कमर में पिस्तौल लगाकर आने की जानकारी पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम को मिली। उन्होंने इस जानकारी के आधार पर अपनी एक टीम को भेजकर जाल बिछाया। जिसमें 1 अट्ठारह वर्षीय युवक साधना चौक निवासी शेख यासिम शेख नाजिम इसे पुलिस ने पिस्तौल एवं एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचा।
बड़ी अनहोनी ना हो इसलिए उसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया उसके पास से एक देशी बनावट की पिस्तौल एवं एक जिंदा कारतूस ऐसा कुल ₹26700 का मुद्दे माल जप्त किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रिधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पोलीस अधिकारी सचिन कदम, पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम के मार्गदर्शन में पीएसआई नितिन सुशीर, हरीशचंद्र दाते, सुनील टोपकर, संजय पांडे, श्रीकांत पवार, असलम शाह, शाम आठवे, प्रशांत इगळे, राहुल चव्हान, दिलीप इंगोले ने की।
0 Comments