विशेष पथक की क्रिकेट टी २०मैच सट्टे पर छापामार कार्रवाई
२ आरोपीयों समेत २ लाख का मुद्देमाल जप्त
अकोला- टी २० क्रिकेट विश्वकप मे श्रीलंका व बांग्लादेश मे चल रहे मैच पेर पैसो की बाजी लगाकर हार जित का जुआं एक अपार्टमेंट मे खेले जाने की जानकारी fिवशेष पथक के पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल इन्हें मिली। उस जानकारी के आधार पर सातवचौक मे स्थित नवजीवन आपार्टमेन्ट के चौथे मंजिले पर एक फ्लेट मे छापा मारा गया जिसमे आरोपी१,राकेश ओम प्रकाश बाजोरिया निवासी जसनागरा बेकरी २, करण राजेश पड़घन निवासी क्रीड़ा संकुल के पिछे जथारपेठ यह केबल नेटवर्कâ पर चल रहे टी २० क्रिकेट मैच जो के श्रीलंका व बांग्लादेश के बिच चल रहा था।
उस मैच पर पैसा लगाकर जुआ खेलते हुए मिलने से उनके पास से नकद ३०,१०० रुपये, १२ मोबाइल कीमत १,४२,००० रुपये , १ टीवी सेट कीमत १५००० रुपये, लॅपटॉप १ कीमत २५००० रुपये, कीबोर्ड ,माउस, टाटा स्काय केबल सेट अप बॉक्स, ४ राउटर कीमत १५००० रुपये व अन्य साहित्य ऐसा कुल २ लाख २ हजार १००, रूपयो का जुअे का मुद्देमाल आरोपी के पास मिलने से आरोपी के खिलाफ जुआ प्रतिबंधक कायदा कलम ४, ५, अनुसार अपराध दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर सर यांच्या मार्गदर्शनाखाली पोलिस निरीक्षक विलास पाटिल यांच्या पथकाने केली,
0 Comments