Header Ads Widget

Akola Municipal Corporation Elections:अकोला महानगरपालिका चुनाव : नागरिको का मागास वर्ग प्रवर्ग महिला व सर्वसाधारण महिला आरक्षण नए सिरे से निर्धारित

Akola Municipal Corporation Elections:अकोला महानगरपालिका चुनाव : नागरिको का मागास वर्ग प्रवर्ग महिला व सर्वसाधारण महिला आरक्षण नए सिरे से निर्धारित

अकोला, 17 नवंबर 2025 – अकोला महानगरपालिका की आगामी सार्वत्रिक चुनाव–2025 के लिए नागरिकांचा मागास वर्ग प्रवर्ग महिला तथा सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षण का निर्धारण आज डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मुख्य सभागृह में किया गया। आरक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इसे थेट (प्रत्यक्ष) एवं सोडत पद्धति (लॉटरी प्रणाली) द्वारा संचालित किया गया।

लॉटरी प्रक्रिया मनपा गुजराती शाला क्रमांक 1 के कक्षा 4 के विद्यार्थियों अजय सनासिंधव और कु. नितू मीठा भरवाड की उपस्थिती में संपन्न हुई। दोनों विद्यार्थियों ने सार्वजनिक लॉटरी निकालकर संबंधित प्रभागों के लिए महिला आरक्षण तय किए।
कार्यक्रम के दौरान मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. सुनील लहाने, अतिरिक्त आयुक्त सुमेध अलोने, उपायुक्त दिलीप जाधव, निवडणूक विभाग प्रमुख अनिल बिडवे, माजी आयुक्त स्विय सहायक जितेंद्र तिवारी, GIS विभाग के चंदन प्रसाद, संगणक विभाग प्रमुख हेमंत रोजतकर, शुभम अहेरकर, महेश राऊत, गोपाल बाहेकर, नीलम खत्री, मैथिली बोबडे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आरक्षण निर्धारण प्रक्रिया शांत, पारदर्शक व नियमानुसार पूर्ण होने से आगामी नगरपालिका चुनाव की तैयारी को गति मिली है।

Post a Comment

0 Comments

close