Header Ads Widget

पुलिस की अकोला वासियों से शांतता रखने की अपील...किसी भी अफवाह पर ना दें ध्यान- जिला पुलिस अधीक्षक

पुलिस की अकोला वासियों से शांतता रखने की अपील
किसी भी अफवाह पर ना दें ध्यान- जिला पुलिस अधीक्षक
अकोला-अमरावती शहर का वातावरण खराब किया गया है। अकोला जिले की जनता से जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील की गई है कि जिले के सभी तहसील एवं सभी गांव में शांतता है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और एवं उसे ना फैलाएं अगर कोई अफवाह को फैलाते हुए दिखाई दे तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ऐसा इशारा भी जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने दिया।  जिले की जनता से यह भी आह्वान किया है सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर अगर ऐसी कोई पोस्ट या वीडियो आता है इसके वजह से शहर में अशांति फैली पोस्टों पर फॉरवर्ड ना करें तुरंत साइबर क्राइम या पास के पुलिस स्टेशन को जानकारी दें SRP की एक SRP कंपनी को अकोला में तैनात किया गया एक कंपनी अकोट डिवीजन मैं भेजा गया पूरे शहर में कड़ा बंदोबस्त लगाया गया। संवेदनशील एरिया में हर सिक्स पॉइंट पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को तैनात किया गया कर्मचारियों को घर पर ना जाने का आदेश देते हुए जगह पर ही खाना दिया गया है। आपको बतााा दें कि सामाजिक शांतता एवं कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से नागरिकों को संयम बरतने की अपील की गई है। सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचे ऐसी किसी भी प्रकार की पोस्ट, जानकारी, पोस्टर, सोशल मीडिया पर ना डाली जाए बड़ी मात्रा में इकट्ठा होना ताले गर्दी नहीं हो इसकी खबरदारी ले पुलिस को इसकी जानकारी तत्काल दें। गली, मोहल्लों, नगर परिषद आम स्थानों पर नागरिक गर्दी ना करें किसी भी प्रकार की अफवाह गलत जानकारी को ना फैलाएं फॉरवर्ड ना करें। नागरिक  किसी भी अफवाह या गलत जानकारी पर विश्वास ना रखें प्रत्येक नागरिक द्वारा सामाजिक समभाव अबाधित रहे इसलिए पुलिस प्रशासन को ऐसा सहकार्य करें अफवाह फैलाने वाले तथा द्वेष निर्माण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी प्रत्येक व्यक्ति ने समझदारी एवं समन्वय की भूमिका रखें वह शांतता को कायम रखें। सामाजिक एकता एकात्मता कायम रहे इसलिए प्रयास करें नागरिकों की सुरक्षा के लिए एवं संरक्षण के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसकी जानकारी दी जाए। किसी भी प्रकार का अनुचित प्रकार ना घटे। निर्माण होने पर पुलिस प्रशासन को तत्काल इसकी जानकारी दें ऐसा आव्हान जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर द्वारा किया गया है।

Post a Comment

1 Comments

close