Header Ads Widget

हुसैनी मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इज्तेमाई शादियों के कार्यालय का उद्घाटन

हुसैनी मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इज्तेमाई शादियों के कार्यालय का उद्घाटन
अकोला-स्थानीय जनता बाजी बाजार स्थित अल्ताफ हुसैन कंपनी में हुसैनी मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिछले 16 वर्षों से इज्तेमाई शादियों  का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस साल भी 14 फरवरी 2022 पीर इज्तेमाई शादियों  का इन्तजाम किया गया  है। कार्यालय का उद्घाटन अध्यक्ष सज्जाद हुसैन साहब के हाथों किया गया। इस समय इन्तेज़मीया कमेटी के मोहम्मद फजल हक कुरैशी, हाजी मोहम्मद इब्राहिम साहब टाटा, हाजी मोहम्मद कमाल सिद्दीकी उर्फ पाशू  भाई, हाजी मोहम्मद इश्तियाक हुसैन, मोहम्मद जफर घड़ीसाज, अरशद हुसैन, अजहर हुसैन, शाहजेब हुसैन, एवं अल्ताफ हुसैन कंपनी के अफजल हुसैन, अनिस खान, मोबिन खान, फारूक अंसारी, आदिल भाई, मोहम्मद हुसैन, साजिद भाई एवं जनता बाजी बाजार के व्यापारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस समय हाजी सज्जाद हुसैन साहब ने अपील कि शहर एवं आसपास के इच्छुक इन इज्तेमाई शादियों में अपने बच्चों की शादियां करवाएं और फिजूलखर्ची से बचें।

Post a Comment

0 Comments

close