वंचित द्वारा उड़ान पुल को काले झंडे लगाकर निषेध
अकोला- जेल के सामने शुरुआत होने वाले उड़ान पुल को भाजपा ने स्वर्गवासी विनयकुमार पाराशर उनका नाम ना देते हो उद्घाटन किया जा रहा है।इस अवमानना का निषेध वंचित बहुजन आघाडी की ओर से उड़ान पुल को काले झंडे लगाकर किया गया।
आज सुबह 8:00 बजे वंचित बहुजन आघाडी के प्रदेश उपाध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर, युवा आगाड़ी प्रदेश महासचिव राजेंद्र पातोडे, अकोला पूर्व अध्यक्ष शंकरराव इंगले, जिला प्रसिद्धि प्रमुख सचिन शिराले, मनोहर बनसोड, मनोहर पंजवानी, एडवोकेट आकाश भगत, संगीता ताई खंडारे, सचिन गोरले पाटील प्रमुखता से उपस्थित थे।
1 Comments
You have run this news very well and with transparency, we thank you.
ReplyDeleteGood Coverage