Header Ads Widget

ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के बारे मे झुठी अफवाहे फैलानेवालो पर कारवाई करे - जावेद जकेरिया कि मांग

ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के बारे मे झुठी अफवाहे फैलानेवालो पर कारवाई करे - जावेद जकेरिया कि मांग
 राष्ट्रपति के नाम ,जिलाधिकारी को दिया निवेदन 
अकोला-, अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के बारे मे झुठी व बेबुनियाद अफवाहे फैलाकर करोडो लोगो कि आस्था को ठेस पहुचाने वालो पर कडी कानुनि कारवाई कि जाये ऐसी मांग अकोला कच्चि मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद जकेरिया ने राष्ट्रपति से कि है , राष्ट्रपति के नाम का निवेदन उन्होने आज जिलाधिकारी निमा अरोरा  को सौपा है , इस अवसर पर जिलाधिकारी से मिले प्रतिनिधी मंडल मे जावेद जकेरिया के साथ हाफिज अकील मिसबाही, हाजि मुदाम भाई, एजाज सूर्या,युनूस बकालि, तनविर खान, जावेद खान, अकील घाचि, असलम गाजि, फैयाज आमदानी,फारुक गनोदवाला,जुनेद थदि, समीर खान, अबरार गाजि , आसिफ बाघा उपस्थित थे , जिलाधिकारी को दिये गये निवेदन मे कहा गया है कि नयी दिल्ली के कथित महाराना प्रताप सेना के राजवर्धन सिहं परमार ने एक पत्र राजस्थान के सी एम को प्रस्तुत करते हुये दरगाह शरीफ मे हिंदू धर्म से संबंधित प्रतीक चिन्ह दरगाह् ख्वाजा साहब मे होणे का दावा किया है एवं इसकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से सर्वे करणे कि मांग कि है ये केवल देश कि सामाजिक एकता का माहोल बिगाडने कि एक कुरचित साजिश है , इसको सरकार ने रोकना चाहिये सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये ऐसे तत्वो पर सरकार ने कारवाई करणी चाहिये ऐसी मांग इस निवेदन मे कि गयी है।अजमेर के ख्वाजा साहाब देश कि एकता के प्रतीक है और सभी लोग वहा आकर उनका फैज पाते है ऐसी आस्था के प्रतीक दरगाह के बारे मे झुठी अफवाहे फैलानेवालो के खिलाफ कडी कारवाई कि जाये ऐसी मांग इस निवेदन के माध्यम से कि गयी है।

Post a Comment

0 Comments

close