Header Ads Widget

आजादी का अमृत महोत्सव: अकोला जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह संपन्न

आजादी का अमृत महोत्सव: अकोला जिलाधिकारी कार्यालय में  ध्वजारोहण समारोह संपन्न
अकोला- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकारी समारोह जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस वक्त पर्जन्यधारो ने भी अपनी उपस्थिति दर्शाइ। इसके चलते उपस्थितो का उत्साह और भी बड़ा। जिलाधिकारी निमा अरोरा  के हाथों ध्वजारोहण किया गया। पुलिस द्वारा बैंड बजा कर राष्ट्रीय गीत से राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। ध्वजारोहण समारोह के बाद जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने स्वतंत्र सैनिक, शहीद परिवार के सदस्यों की भेट लेकर उन्हें बधाइयां दी। इस वक्त उनका सम्मान व सत्कार किया गया।
उपस्थित अतिथि गण
इस अवसर पर  जिल्हा परिषद अध्यक्ष प्रतिभाताई भोजने,  विधायक वसंतराव खंडेलवाल, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी  सौरभ कटियार, उपवनसंरक्षक अर्जूना, अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभाष पवार, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. मीनाक्षी गजभिये,  उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार, उपजिल्हाधिकारी बाबासाहेब गाढवे, सदाशिव शेलार, विश्वनाथ घुगे, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, तथा  सभी सदस्य व सभी विभाग के प्रमुख, तथा लोकप्रतिनिधी, प्रशासन अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वातंत्र्य सैनिक, उनके परिवारजन,शहिदो के विरपिता, विरमाता, विरपत्नी आदी  बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।  इस वक्त शुरु रहने वाले पर्जन्यधारो ने उपस्थितो का उत्साह बढाया।
विभिन्न पुरस्कारों का वितरण

कार्यक्रम में वीडियो पुरस्कारों का वितरण भी जिलाधिकारी निमा अरोरा के हाथों किया गया। 

महाआवास अभियान 2.0 ग्रामीण जिला स्तरीय पुरस्कार, प्रधानमंत्री आवास योजना में शानदार तहसील प्रथम क्रमांक अकोट, शानदार ग्राम पंचायत प्रथम क्रमांक वाकोली, द्वितीय क्रमांक मालेगांव बाजार, तृतीय क्रमांक राजूरा घाटे।

राज्य पुरस्कृत आवास योजना:
शानदार तहसील प्रथम क्रमांक तेल्हारा, शानदार ग्राम पंचायत प्रथम क्रमांक वाकोड़ी, द्वितीय शर्मा सोनोरी, बोपोरी, तृतीय अडगांव बु.

आदर्श तलाठी  विभाग स्तरीय पुरस्कार: सन 2020- 2021 का तहसील कार्यालय अकोला के तलाठी एमएस कदम 2021-22 का तहसील कार्यालय मूर्तिजापुर के तलाठी विशाल गणेश काटोले।


आयुष्मान भारत पुरस्कार: रिलायंस कैंसर केयर हॉस्पिटल के व्यवस्थापक डॉक्टर धवल भट एवं डॉ दिलीप पवार ने 3890 मरीजों को लाभ देने पर सम्मानित किया गया। राजकीय प्रज्ञाशोध परीक्षा सन 2019-20 की राष्ट्रीय परीक्षा में चयन होने वाले 16 छात्रों को जिलाधिकारी के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments

close