अकोला के एक शातिर अपराधी को फिल्मी स्टाइल से अपराध शाखा ने दबोचा
अकोला- अकोला के स्थानीय अपराध शाखा द्वारा किसी फिल्मी स्टाइल की तरह आरोपी का पीछा करके उसे दबोचा।यह घटना अमरावती शहर के गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत लक्ष्मी नगर में घटी। दबोचा गया आरोपी अकोला निवासी एवं उसका नाम राजेश सुभाष राऊत होने का सामने आया है। आरोपी राजेश अकोला से भागकर अमरावती पहुंचा जिसका पीछा अकोला स्थानीय अपराध शाखा पुलिस कर रही थी। इस बीच अमरावती शहर के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मी नगर में आरोपी ने सीधे पुलिस पर रिवाल्वर दाग दी एवं वहां से भाग रहा था इस बीच पुलिस ने आरोपी की गाड़ी के टायर पर गोलीबारी करते हुए आरोपी की चार पहिया वाहन को निशाना बनाया।
जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर सीधे एक इलेक्ट्रिक खंभे को जाकर टकराई जिसके कारण पुलिस को तुरंत आरोपी को कब्जे में लेकर गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में लाया गया। आरोपी राजेश सुभाष राऊत मूलनिवासी अकोला गजानन नगर होने का सामने आया है आरोपी का पीछा अकोला अपराध शाखा के पुलिस कर्मचारी कर रहे थे बुलढाणा से आरोपी का पीछा लगातार जारी था अमरावती के लक्ष्मीनगर तक पीछा किया गया अकोला अपराध शाखा पुलिस कर्मचारियों ने आरोपी राहुल को पकड़ने में सफलता हासिल की है आगे की जांच अकोला पुलिस एवं अमरावती गाडगे नगर अंतर्गत आने के कारण गाडगे नगर पुलिस कर रही है।
आरोपी पर अकोला एवं कई जिलों में 25 से 30 अपराध दर्ज होने की जानकारी पुलिस सूत्रों द्वारा मिली है। अमरावती शहर में इस प्रकार दूसरी बार गोलीबारी होने से परिसर में हलचल कुछ देर के लिए मच गई थी। इसके पहले भी अमरावती शहर में गोलीबारी का मामला सामने आया है जिसमें एक बालिका जख्मी हो गई थी।
0 Comments