अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
अकोला- ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना 30 अगस्त तो सामने आई। रेलगाड़ी से दुर्घटना होकर इस व्यक्ति की मौत हो गई है। रेलवे पुलिस स्टेशन में मर्ग क्रमांक 20/22 कलम 174 यह आरपी अनुसार दर्ज किया गया है। अज्ञात व्यक्ति की उमर अंदाजन 30 वर्षी होने का सामने आया है। उसके हाथ पर अनिल नाम लिखा हुआ है तथा शरीर मटमैला रंग का शर्ट है उस पर फूल की डिजाइन उतरी हुई है व उसने जींस पैंट नीले रंग की पहनी है। अगर कोई इस व्यक्ति को पहचानता हो तो वह मोबाइल नंबर 9823442292 पर संपर्क करने की अपील अकोला जीआरपी रेलवे स्टेशन द्वारा की गई है।
0 Comments