Header Ads Widget

Free Health Checkup Camp by Akola West Youth Congress on Hazrat Tipu Sultan Jayanti:हजरत टीपू सुल्तान जयंती के उपलक्ष्य में अकोला पश्चिम युवक कांग्रेस द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों नागरिकों ने लिया लाभ

Free Health Checkup Camp by Akola West Youth Congress on Hazrat Tipu Sultan Jayanti:हजरत टीपू सुल्तान जयंती के उपलक्ष्य में अकोला पश्चिम युवक कांग्रेस द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों नागरिकों ने लिया लाभ

अकोला— अकोला पश्चिम युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मो. शारिक के नेतृत्व में हजरत टीपू सुल्तान जयंती के उपलक्ष्य में दांतों की जांच और ब्लड ग्रुप जांच का मुफ्त कैंप आयोजित किया गया। प्रभाग क्र. 18 में लगाए गए इस शिविर में सैकड़ों नागरिकों ने पहुंचकर लाभ उठाया। सामाजिक सेवा के इस उपक्रम को नागरिकों ने सराहनीय बताते हुए संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया।

शिविर के दौरान नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया गया और जरूरतमंदों को प्राथमिक उपचार तथा आवश्यक मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया गया। युवक कांग्रेस की ओर से बताया गया कि ऐसे उपक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सहज उपलब्ध हो सकें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अकोला पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक साजिद खान पठान, पूर्व नगरसेवक फिरोज खान, पूर्व नगरसेवक मो. इरफान, पूर्व नगरसेवक पराग कामले, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश कवडे, नासिर शाह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अंकुश पाटील, इस्राइल खान, डॉ. सलीम, रिजवान शाह, अर्शद भाई, साहिल शाह, शेख मोशीन, रेहान शेख, सय्यद अ़ज़हर अली, नावेद शेख, अफजल शाह, शेख महबूब, समीर शाह, यूनूस अली, फैजान बेग, मोहम्मद आरिफ, कलाम पटेल और शेख दानिश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अध्यक्ष मो. शारिक ने कहा कि युवक कांग्रेस समाजहित के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी और स्वास्थ्य, शिक्षा तथा जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments

close