Akola District Women’s Hospital News:जिला महिला अस्पताल में तोड़फोड़ की सनसनीखेज घटना: 1 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अकोला— जिला सरकारी अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत पूर्व अटेंडेंट निलेश अरखराव ने कथित रूप से नौकरी से बगैर सूचना हटाए जाने और अनुभव प्रमाणपत्र न दिए जाने से क्षुब्ध होकर जिला महिला अस्पताल में तोड़फोड़ की ऐसी जानकारी उन्होंने दी है सूत्रों से प्राप्त जानकारि के अनुसार, निलेश ने वैद्यकीय अधीक्षक कार्यालय के आवक-जावक कक्ष सहित अन्य कार्यालयों में लगे अग्निरोधक यंत्र का उपयोग कर सामानों को क्षतिग्रस्त किया, जिससे अस्पताल को भारी नुकसान हुआ। कई जगहों पर कांच बिखरी हुई देखी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल मौके पर पहुंचकर पूर्व कर्मचारी निलेश अरखराव को गिरफ्तार कर लिया।
तोड़फोड़ की इस घटना से अस्पताल परिसर में दहशत फैल गई है और प्रशासनिक स्तर पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर एक कर्मचारी को लेकर ऐसी स्थिति क्यों बनी। पुलिस अब घटना के कारणों और पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।
0 Comments