Header Ads Widget

इनरव्हील नॉर्थ की ऑफिशियल क्लब विजिट

इनरव्हील नॉर्थ की ऑफिशियल क्लब विजिट
अकोला- गत दिनों उत्सव उत्सव मंगल कार्यालय में इनरव्हील नॉर्थ की ऑफिशियल क्लब विजिट संपन्न हुयी.मान्यवरों के हाथों दीप प्रज्वलन किया गया.इस समय क्लब से जुड़े नए सदस्याओं को स्वागत किया. डीसी के समक्ष किए गए कार्यों की रुपरेखा रखी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी पूर्व अध्यक्षाओं ने प्रस्तुति देकर एकता का परिचय दिया.इसमे चार्टर प्रेसिडेन्ट पद्मा गोयनका,पूर्व अध्यक्षा शिल्पा चिरानिया,रश्मि बजाज,उमा बाजोरिया,मंजू तुलशन,शोभा खंडेलवाल, नीता मित्तल,संगीता अग्रवाल,पद्मा ए गोयनका ने सहभाग लिया.

इस समय स्तन कैन्सर की जागरुकता के लिए नाटिका प्रस्तुत की गई.नाटिका में स्तन कैन्सर की पहले स्टेज पर कैसे जांच कर तत्काल इलाज संभव है दर्शाया गया है.शादी को व्दितीय रख पहले कैंसर का इलाज संभव है दर्शाया है.इसमे कीर्ति हेड, साक्षी बंसल, सपना गर्ग, रिंकु अग्रेवाल, अर्पिता अग्रवाल, अल्पा त्रिवेदी, कविता गोयनका, वर्षा अग्रवाल, पद्ममा गोयनका,मंगला मेंढने ने सहभाग लिया.समारोह में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गिरीशा ठाकरे की प्रमुख उपस्थिति रही.क्लब सी.सी.मुक्ता बगड़िया ने जारी विज्ञप्ति के अनुसार अध्यक्षा ने अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस माह में जो भी प्रकल्प  हुये क्लब ने लिए उनकी जानकारी दी गई.पीडीसी वीणा वाघेला का भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.

इस समय जुलाई,अगस्त माह में जिन सदस्याओं के जन्मदिन व शादी की सालगिरह है उन्हें भी एक छोटी सी भेंट क्लब की ओर से दी गई. सी.सी ने क्लब की इस महीने की बुलेटिन लांच की. सभी कार्यकारिणी सदस्याओं ने अपने प्रकल्प की पूरे महीने की जानकारी दी.गिरीशा ठाकरे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए क्लब सदस्याओं को कैसे काम करना चाहिए तथा किए गए कार्यों की सरहाना की. चार्टर डे सेलिब्रेट के उपलक्ष्य में केक काटा गया.दीप्ति सिकरिया ने उपहार देकर डीसी का सम्मान किया. दिव्यांग फाउंडेशन के दो लोगों ने हाथ से बनाई राखी बेचने नि:शुल्क स्टाल दिया गया. राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया. इस समय क्लब के पदाधिकारी व वरिष्ठ सदस्याओं की उपस्थिति रही. अतिथि का परिचय एवं संचालन सीमा अग्रवाल ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close