लायंस हार्मोनी की रादेगो महिला महाविद्यालय मे कर्करोग कार्यशाला
दिनाक 28 स्प्टेम्बर को केंसर की कार्यशाला लायंस
अकोला-रचनात्मक एवं मानवीय सेवा कार्य मे सेवारत लायन क्लब ऑफ अकोला हार्मोनी एवं रादेगो महिला महाविद्यालय के सयुक्त तत्वधान मे छात्राओ हेतू कर्करोग कार्यशाला सम्पन्न हुयी.इस कार्यशाला का बहुसंख्य छात्राओ ने लाभ लिया.इस कार्यशाला मे प्रमुख अतिथी के रूप मे आरडीजी कॉलेज के अध्यक्ष दिलीपराज गोयनका,प्राचार्या डॉ चारुसिला रूमाले, लायन के रिजन चैयरपर्सन अश्विन बाजोरिया,जीएसटी कॉर्डिनेटर इन्द्रपालसिंग बग्गा, केंसर तज्ञ डॉ सतीश हरगुलानी,लायंस क्लब अकोला हार्मोनी के अध्यक्ष सत्यपाल बाशानी एवं कर्करोग कार्यशाला के आयोजक कौशल भाटिया, कॉलेज की होम साइंस की एचओडी डॉ सोनल कामे,डॉ विध्या धुर्वे आदी उपस्थित थे.
इस केंसर कार्यशाला में विशेष बच्चों के कर्करोग,छाती,गर्भाशय, अंडाशय कर्करोग पर सभी महिलाओं को इस कार्यशाला में चलचित्र द्वारा पूरी जानकारी व इस बीमारी के क्या लक्षण होते है, इसके बारे में डॉ वंदना बागड़ी,डॉ अमितकुमार बगड़िया व डॉ रुचिता बागडी द्वारा सम्पूर्ण विवरण दिया गया. प्रास्तविक कौशल भाटिया ने कर इस उपक्रम की जानकारी दी.इस कार्यशाला मे 350 से 400 युवतियों व महिलाओं की उपस्थिति रही.
0 Comments