Header Ads Widget

Buldhana Shivsena News: शिवसेना के सम्मान समारोह मारपीट के मामले में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए

Buldhana Shivsena News: शिवसेना के सम्मान समारोह मारपीट के  मामले में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए 
बुलढाणा- जब नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह चल रहा था, तो दमन और धमकाने की राजनीति करने वालों ने ही हमारे कार्यक्रम पर कायरतापूर्ण हमला किया।क्या यह हमारी गलती है कि हमने संयम की भूमिका निभाई?  जब पुलिस प्रशासन मौजूद है और सभी वीडियो मोबाइल फोन में दिखाई दे रहे हैं, तब भी हमले के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी क्यों?  शिवसेना के जिलाध्यक्ष जलिंधर बुधवत ने सीधे जिला प्रशासन से यह सवाल किया और घटना का विरोध करते हुए निवेदन दिया.घटना का वीडियो उपलब्ध होने के बावजूद असली दोषियों के समर्थन में कार्रवाई की जा रही है।  यह मामला गंभीर है।  इस घटना को गंभीरता से लिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  नहीं तो शिवसेना  आक्रमक होंगी आंदोलन  करेंगी, ऐसी शिवसेना की ओर से चेतावनी दी गई है।

निवेदन देते समय जिल्हा प्रमुख जालिंधर बुधवत , उपजिल्हाप्रमुख संजय हाडे , अशोक इंगळे , लखन गाडेकर , हेमंत खेडेकर , वैद्यकीय आघाडी तालुका प्रमुख डॉ . अरुण पोफळे , अल्पसंख्याक जि.प्र.सय्यद इकबाल , नीलेश राठोड , एकनाथ कोरडे , सुधाकर आघाव , विजय इतवारे , जगदिश मानवतकर , मोहन राजपूत , प्रविण सोनुने , गणेश श्रीवास्तव , विजय अजबसिंग राजपूत , विनोद गायकवाड , नितीन लोंढेकर , रामेश्वर बुधवत , अरुण बावणे , उमेश सोनुने , मंगेश इंगळे गजानन भिंगारे , प्रफुल्ल जायभाये रवि काकडे , किरण दराडे , सोनू पाटील , मधुकर रामचंद्र वराडे राहुल जाधव , जितेंद्र भाकरे , संतोष जंजाळ , शेषराव सावळे , संभाजी देशमुख , मधुकर महाले , मधुकर सिनकर , किसन पवार , किशोर कानडजे , सचिन परांडे इन के साथ अन्य शिवसेना के पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

close