Buldhana News:एक लाख की फिरौती मांगने वाली महिला समेत पांच साथी गिरफ्तार
बुलढाणा-प्रेमजाल में फांस कर फोन पर बात करके मिलने का हवाला देकर शहर की एक महिला ने जामठी के पूर्व सरपंच गजानन पाटिल को मिलने का स्थान तय करके उसे बुलाया।लेकिन उसी समय उसके पांच साथी आ गए और पाटिल को पीटा और पैसे की मांग की।वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांगे।साथ ही उसकी जेब से पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गए।उसके बाद घबराए पूर्व सरपंच ने शहर पुलिस स्टेशन जाकर आपबीती सुनाई.पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला समेत उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला शहर के डि एड कॉलेज इलाके के एक टिन शेड में की है।
विवरण के अनुसार जामठी के पूर्व सरपंच गजानन पाटिल को एक महिला ने फोन करके डी एड कॉलेज परिसर में तिनशेड में मिलने के लिए बुलाया।पूर्व सरपंच जब महिला से मिलने गई तो वह टिन शेड में अर्धनग्न लेटी हुई। थी।कुछ देर बाद उसके साथी कृष्णा भास्कर पवार उम्र 24, अजय सुनील विरशीद उम्र 22, रूपेश सोनवणे उम्र 22, संतोष सखाराम जाधव उम्र 35 और 17 साल के युवक ने आकर पाटिल की पिटाई कर के एक लाख रुपए मांगे। अगर नहीं दिया तो ये वीडियो शूटिंग को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
इसके बाद आरोपीयों ने जेब से जबरन पांच हजार रुपये लूट कर रफूचक्कर हो गए।इस बारे में पूर्व सरपंच द्वारा नगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच पीएसआई दिलीप पवार कर रहे हैं।
0 Comments