Akola Muncipal Corporation: मनपा द्वारा सिंधी कैंप परिसर में अतिक्रमण हटाया गया
अकोला- अकोला महानगर पालिका दक्षिण झोन अंतर्गत सिंधी कैंप झूलेलाल पानीपोई से सरकारी गोडाउन तक सड़क पर तथा नालियों पर किए गए कच्चे एवं पक्के स्वरूप के अतिक्रमण तथा दुकान के सामने लगाए गए टीन शेड के अतिक्रमण के साथ यातायात को बाधा पहुंचाने वाले हाथ गाड़ियों के अतिक्रमण पर 6 सितंबर को मनपा दक्षिण झोन कार्यालय और अतिक्रमण विभाग द्वारा निष्कासन की कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई को क्षेत्रीय अधिकारी देविदास निकाळजे, अतिक्रमण विभाग के प्रवीण मिश्रा, चंद्रशेखर इंगळे, दक्षिण झोन सहा.कर अधिक्षक प्रशांत बोळे, कनिष्ठ अभियंता प्रतीक कटियारमल, अतिक्रमण विभाग के करण ठाकुर, रफीक अहमद, रूपेश इंगळे, वैभव कवाडे आदिं का समावेश था।
0 Comments