Header Ads Widget

All Facilities available Center Point CSC Center:सुविधाओ का समंदर सेंटर पॉइंट सीएससी सेंटर

All Facilities available Center Point CSC Center:सुविधाओ का समंदर सेंटर पॉइंट सीएससी सेंटर

अकोला: स्थानीय अकोट फ़ाइल परिसर का सेंटर पॉइंट सीएससी इस समय नागरिकों के लिए सुविधाओं का समंदर बन गया है। राशन कार्ड से लेकर मृत्यु प्रमाणपत्र तक सभी प्रकार की सेवा यहां से दी जाती है जिसकी सेवाओं से प्रसन्न नागरिकों के शब्द यही है कि उक्त सेतु सेवाओ का समंदर है। बता दे कि बीते कुछ समय मे सेंटर पॉइंट सीएससी द्वारा अबतक करीब 3 हजार से अधिक अकोट फ़ाइल वासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत कनेक्शंस मोहिया करवाए गए है, सेंटर पॉइंट सीएससी के संचालक शाहनवाज ने कहा हमारा लक्ष्य है कि इस योजना को अकोट फ़ाइल के हर वंचित तक पहुंचाया जाए साथ ही जिन नागरिको के अबतब मतदान कार्ड नही बनाए गए है उनके कार्ड बनाकर उन्हें मतदाता की मतदान शक्ति से अवगत कराना है सेंटर पॉइंट सीएससी सेंटर ऐसा स्थान है जहां सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। जिन विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग तथा स्कॉलरशिप के दस्तावेज की तैयारी सम्बंदि जरूरी मर्दर्शन निशुल्क किया जाता है, साथ ही शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों तथा पालको के लिए जनजागरण भी यहाँ से किया जाता है। आगे उन्होंने बताया अन्य सभी प्रकार की सरकारी निम सरकारी और निजी सुविधाएं सीधे नागरिको तक पहुंचाना यही हमारा प्रयास है।

Post a Comment

0 Comments

close