Header Ads Widget

Create public awareness about the ill effects of drugs -Akola District Magistrate Ajit Kumbhar: नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों को लेकर जन जागृति करें-जिलाधिकारी अजीत कुंभार

Create public awareness about the ill effects of drugs - District Magistrate Ajit Kumbhar:नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों को लेकर जन जागृति करें-जिलाधिकारी अजीत कुंभार 

अकोला- नशीले पदार्थ की यातायात, विक्री, इस्तेमाल पर प्रतिबंध करने के साथ ही इसके दुष्परिणाम को लेकर जन जागृति की जाए इस प्रकार के निर्देश जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने दिए हैं. जिला स्तरीय नारकोऑर्डिनेशन समिति की बैठक में जिलाधिकारी बोल रहे थे. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, निवासी उप जिलाधिकारी विजय पाटिल उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहां की नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों को लेकर जन जागृति कार्यक्रम शाला महाविद्यालय से एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जगह-जगह आयोजित करें. 
गांजा, अफू, बॉन्ड आदि का पैदावार ना हो इसके लिए तहसीलदार एवं मंडल अधिकारी ने तहसील स्तर पर जबकि तलाठी एवं ग्राम सेवक ने ग्राम स्तर पर जांच के दौरान इस प्रकार के नशीले पदार्थ पाए जाने पर स्थानीय पुलिस की सहायता से कार्रवाई करें. कृषि अधिकारियों ने जांच के दौरान इस प्रकार की जांच करते समय गलत कार्रवाई पाई जाने पर तुरंत इसकी जानकारी दे. औषध विक्रेताओं की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है. रेलवे स्थानक, प्लेटफार्म और अन्य वाहनों की यंत्र द्वारा जांच की जाए, कारखाने के माध्यम से नशीले पदार्थ का उत्पादन ना हो इसके लिए अन्न एवं प्रशासन, राज्य उत्पादन शुल्क एवं पुलिस संयुक्त रूप से नियमित जांच और कार्रवाई करें इस प्रकार के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं.

Post a Comment

0 Comments

close