Header Ads Widget

Akot-Akola Brake of bus failed midway, major accident averted:बीच रास्ते में बस का ब्रेक हुआ फेल, बड़ा हादसा टला.. चालक की सतर्कता से यात्रियों समेत सामने चल रहे वाहन धारकों की बाल-बाल बची जान

Akot-Akola Brake of bus failed midway, major accident averted:बीच रास्ते में बस का ब्रेक हुआ फेल, बड़ा हादसा टला

चालक की सतर्कता से यात्रियों समेत सामने चल रहे वाहन धारकों की बाल-बाल बची जान
अकोला- (समीर खान)
जिले में अधिकांश मात्रा में राज्य परिवहन  निगम (एसटी महामंडल) की बसे यह भंगार हो गई है। जिसके के कारण वह कहीं भी बंद हो जा रही है। इसका खामियाजा बस में बैठे यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। ज्यादातर बसें अकोला अकोट मार्ग पर बंद पड़ रही है। ऐसी ही एक बस आज दोपहर 12 से 12:30 के सभी अकोट फाइल पुलिस के समीप  ब्रेक फेल होने के कारण बीच सड़क में रोकनी पड़ी।
अगर यह बस अनियंत्रित हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर की सतर्कता से बस पर नियंत्रण रखकर उसे मौके पर ही रोक दिया गया।  जिसके कारण यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया था। आपको बता दे की, पहले ही  रेलवे पुल से लेकर तो अकोट फेल थाने तक यातायात की समस्या कायम रहती है उसमें इस प्रकार बीच रास्ते में बसे बंद हो जाना यह नागरिकों को और परेशानियों में डाल रही है। स्थानीय नागरिकों की बात तो और इसका खामियाजा बस में बैठे यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि बस से बड़ा हादसा होने से भी ताला है यात्रियों को बाल बाल बढ़ाने में बस ड्राइवर को सफलता मिली है।
यह बस अकोट अगर की होने का सामने आया है। तथा इसमें बैठे यात्री अकोट से अकोला आ रहे थे। यात्रियों को बस से उतरकर पर्यायी वाहनो का इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने तो अपने परिजनों को फोन करके बुलाकर वहां से रवाना होना ही बेहतर समझा। कभी-कभी तो एसटी महामंडल की बसे यह सुनसान रास्तों में बंद हो जाती है जहां पर दूसरी वाहन भी आना नामुमकिन होता है ऐसे में यात्रियों को घंटो तक बैठे रहना पड़ता है। यात्रियों की मांग है  की एसडी महामंडल तथा अकोला विभाग द्वारा इस‌ ओर गंभीरता से ध्यान  देकर भ़ंगार बसो की जगह पर दर्ज़ीदार बसों को मार्ग पर दौड़ना चाहिए ताकि नागरिकों को तथा यात्रियों के होने वाली परेशानीयो से बचाया जा सके। अकोट फेल के समीप बस क्रमांक एम एच 40 एन 9310 अकोट से अकोला आ रही थी जो घंटो तक ब्रेक फेल होने से  ना दुरुस्त अवस्था में खड़े रही फिर मैकेनिक को बुलाकर बस को सुचारु करने का प्रयास किया गया।

Post a Comment

0 Comments

close