Life of female passenger saved due to vigilance of Akola GRP policemen:जीआरपी पुलिसकर्मियों की सतर्कता से बची महिला यात्री की जान
अकोला- रेलवे स्थानक पर यात्री यात्रा करते समय कभी-कभी समय पर पहुंच जाते हैं, तो कभी-कभी लेट हो जाते हैं इस दौरान प्लेटफार्म पर गाड़ी आकर पहुंच जाती है और निकलने ही वाली रहती है तो यात्री गाड़ी में चढ़ने का प्रयास करते हैं इस दौरान यात्रियों के साथ विभिन्न हादसे होते हुए दिखाई देते हैं हालांकि जीआरपी हो या आरपीएफ पुलिस सतर्कता के साथ प्लेटफार्म पर खड़ी रहती है जो यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने का प्रयास लगातार करते रहती है। कभी-कभी तो यात्री चलती ट्रेन से नीचे उतरने का प्रयास भी करते हैं जिसके कारण वह बड़े हादसो का शिकार हो सकते हैं। नए साल के आगमन के 2 घंटे पहले ऐसा ही एक मामला 31 दिसंबर रविवार की रात 10:00 बजे सामने आया जहां पर अकोला रेलवे स्थानक पर भीमा कोरेगांव पुणे में जाने के लिए कुछ श्रद्धालु नागपुर पुणे गरीब रथ एक्सप्रेस में चढ़े ट्रेन शुरू होने के बाद चलती ट्रेन से कुछ महिलाएं फिर नीचे उतरने लगी उसमें से एक महिला या ट्रेन के नीचे गिर रही थी उस दौरान ड्यूटी पर तैनात जीआरपी पुलिस कर्मचारी अरुण चव्हान एवं पुलिस सिपाही तुषार गोंगे इन्होंने समय रहते महिला को ट्रेन से बाजू किया जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टला है।
उक्त हादसे से बाल बाल बच्ची महिलाओं का नाम संगीता वानखेड़े बोरगांव मंजू होने का सामने आया है। पुलिस कर्मचारियों का इस दौरान आभार महिला ने माना। पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाई गई सतर्कता पर सभी स्तर से उनकी सराहना की जा रही है। इस दौरान आवाहन भी किया गया है की चलती ट्रेन से उतरना एवं चढ़ना यह खतरे से खाली नही नहीं है इसलिए चढ़ती ट्रेन से न उतरे ना चढ़े सुरक्षित प्रवास करें।
0 Comments