Header Ads Widget

Bachchan Singh will be the new SP of Akola, Superintendent of Police Sandeep Ghuge transferred:अकोला के नए एसपी होंगे बच्चन सिंह, पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे का तबादला

Bachchan Singh will be the new SP of Akola, Superintendent of Police Sandeep Ghuge transferred:अकोला के नए एसपी होंगे बच्चन सिंह, पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे का तबादला

अकोला- जिले के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे इनका तबादला हो गया है इस प्रकार का आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है। अब अकोला जिला पुलिस अधीक्षक पद की कमान बच्चन सिंह संभालने वाले हैं। आपको बता दे की बच्चन सिंह यह इसके पहले वाशिम में जिला पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल चुके हैं। जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह को अकोला की कमान सौंपने का आदेश गृह विभाग के सह सचिव व्यंकटेश भट ने पत्रक निकालकर आदेश जारी किया है। जल्द ही नए पुलिस अधीक्षक अकोला की कमान संभाल सकते हैं इस प्रकार की जानकारी प्राप्त हुई है।

अकोला के जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे का तबादला किया गया है. अब अकोला के नए जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में बच्चन सिंग अपना पदभार संभालने वाले हैं. जिला पुलिस अधीक्षक के एकाएक तबादले का कारण समझ नहीं आया है. उनकी जगह पर अब नए जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में बच्चन सिंग आने वाले हैं. अकोला के अलावा अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक के तबादले भी किए गए हैं. अकोला के जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत संदीप घुगे के कार्यकाल में कई बड़े प्रकरण सामने आए थे और उन्होंने उसे हल भी किया था. परंतु उनके एकाएक तबादले के कारण पुलिस महकमा में खलबली मच गई है. जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे इन्हें अभी फिलहाल पदभार नहीं मिला है वाशिम के जिला पुलिस अधीक्षक की यह पद स्थापना की प्रतीक्षा में थे जिसके चलते उन्हें अकोला का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के लिए आगे अलग से आदेश निकला जाएगा ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।

Post a Comment

0 Comments

close