Akola Ramdaspeth police exposed kidnapping of girl:रामदासपेठ पुलिस ने बच्ची के अपहरण से किया पर्दाफाश
बच्ची सही सलामत प्राप्त करने में मिली पुलिस को सफलता
अकोला- रामदास पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन परिसर के कोर्ट के समीप के परिसर में सड़क किनारे मोल मजूरी करने हेतु चंद्रपुर से कुछ लोग अकोला आए हुए थे। इस दौरान एक 4 साल की गुड्डी महादेव मंदिर के पास खेल रही थी। इस दौरान वहां पर एक महिला पहुंची और आसपास किसी का न होने का फायदा उठाकर बच्ची को उठा ले गई। जिसकी शिकायत रामदासपेठ पुलिस में उसके माता-पिता द्वारा की गई। शिकायत के बाद जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे तथा एसडीपीओ सुभाष दूधगावकर के मार्गदर्शन में रामदासपेठ थाना के थानेदार मनोज बहुरे एवं उनकी टीम बच्ची की सर गर्मी से तलाश कर रही थी। जिसमें आखिर उन्हें सफलता मिली है।
आज 6 जनवरी को लगभग 1:00 बजे के समीप उदय टॉकीज के पास प्राप्त सूचना के आधार पर महिला को रामदासपेठ पुलिस के थानेदार मनोज बहुरे एवं डीपी पथक तथा महिला पुलिस कर्मचारियों ने कब्जे में लेकर गहन पूछताछ की तो बच्ची के अपहरण का राज सामने आया। महिला द्वारा अकोट फैल परिसर के बापू नगर में एक घर में बच्ची को रखा हुआ था। पुलिस द्वारा बच्ची को दरवाजा तोड़कर बाहर निकालने में सफलता मिली। गनीमत रही के किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई और बच्ची सही सलामत अपने परिजनों को मिली। आखिर महिला की बच्ची का अपहरण करने की मंशा क्या थी? इस पूरी प्रक्रिया की जांच रामदासपेठ पुलिस कर रही है।
0 Comments