Akola: Three seriously injured in a horrific road accident near Babulgaon Engineer College:बाबुलगांव इंजीनियर कॉलेज के समीप भिषण सड़क हादसे में तीन गंभीर
अकोला- जिले में सड़क हादसों के प्रमाण इन दिनों बड़े हैं। लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखने में मिल रही है। ऐसा ही एक हादसा आज सुबह 7 जनवरी को लगभग 6:00 बजे के समीप अकोला के शिवनी बाबुल गांव इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर अनियंत्रित पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों से भारी चार पहिया वाहन (महिंद्रा पिकअप) दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा इतना भिषण था कि महिंद्रा पिकअप वाहन यह पुल के बैरिकेड में जाकर लटक गई। प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन अनियंत्रित होने से यह घटना घटी है। इस दौरान वाहन में फंसे दो लोग काफी मशक्कत के बाद स्थानीय नागरिकों तथा पुलिस प्रशासन की मदद से बाहर निकाले गये। हादसा इतना भीषण था कि महिंद्रा पिकअप वाहन का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था घायलों को तुरंत अकोला की जिला सरकारी अस्पताल में रवाना किया गया बाद में चार पहिया वाहन को क्रेन की सहायता से बाहर निकल गया गनीमत रही के महिंद्रा पिकअप वाहन यह बेरिकेट में लटकी रही अगर नीचे गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसमें ड्राइवर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उसी तरह उसके साथ और दो लोग गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार ड्राइवर का नाम सैफ तथा उसके दो साथी शेख तनवीर और आवेस खान होने का सामने आया है। जिन पर उपचार चल रहा है। इस घटना की आगे की जांच एमआईडीसी पुलिस कर रही है।
0 Comments