Akola Traffic department raids those who install modified silencer on Bullet and have fancy plate vehicles:बुलेट पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले व फैंसी प्लेट वाहन धारकों पर यातायात शाखा की धडाकेबाज करवाई
अकोला- जिले में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह की संकल्पना से एवं पुलिस निरीक्षक सुनील किंनगे यातायात नियंत्रण शाखा अकोला के मार्गदर्शन में शहर यातायात नियंत्रण शाखा अकोला एवं अकोला जिले के सभी पुलिस थाना के अंतर्गत फैंसी नंबर प्लेट एवं वाहनों के संबंध साइलेंसर ज्यादा आवाज करने वाले तथा फटाके फोड़ने वाले वाहन धारकों पर कलम 50/177,51/177 एवं कलम 198 मोवाका अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने हेतु पूरे अकोला जिले में 3 जनवरी से 6 जनवरी के बीच विशेष मूहिम चलाई गई।
इस मुहिम में शहर यातायात नियंत्रण शाखा अकोला एवं जिले के सभी पुलिस स्टेशनों के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा फैंसी नंबर प्लेट एवं विशिष्ट लेखन रहने वाले (उदा. काका दादा मामा आदि लिखे हुए) वाहनों पर कल 1031 केसेस करके 5 लाख 15 हजार 500 का जुर्माना वसूला गया तथा वाहनों पर संबंधित अधिक आवाज रहने वाले साइलेंसर बुलेट वाहनों पर 57 केसेस करके 57 हजार का जुर्माना वसूला गया।
नांदेड की चोरी से किया पर्दाफाश
नांदेड़ से चोरी हुई दुपहिया पकड़ी गई मुहिम के बीच जिले के नांदेड़ में पुलिस थाना भाग्यनगर से दिनांक 30 दिसंबर 2023 को चोरी की गई बुलेट क्रमांक एम एच 26 बीएम 2797 यह पुलिस स्टेशन एमआईडीसी में पकड़ी गई एवं पुलिस स्टेशन एमआईडीसी में कार्रवाई करने हेतु डिटेन किया गया है।
अगले सप्ताह से बगैर हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई
अगले सप्ताह में बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन धारकों पर कार्रवाई की जाएगी ऐसा बताया गया है बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए दिखाई देने पर ₹500 जुर्माना वसूला जाएगा एवं लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। जिसके लिए नागरिकों दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें और साथ में वाहनों के दस्तावेज रखें यातायात नियमों का पालन करें वह अपने वाहनों के पेंडिंग जुर्माना होने पर त्वरित यातायात पुलिस अथवा शहर यातायात कार्यालय में जुर्माना भरे ऐसा आवाहन जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने अकोला जिले के नागरिकों से किया है।
0 Comments