Two people injured due to Chinese manja in front of Akola jail gate, one got 14 stitches on his neck:जेल गेट के सामने चायनिज मांझ़े के करण दो लोग घायल, एक की गर्दन को लगे 14 टाके
अकोला- चायनिज मांझ़े के कारण हर साल जख्मी होने वालों की घटनाएं हमारे सामने आती रहती है किंतु इस पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने में प्रशासन असफल होती हुई दिखाई देती है ऐसी ही शहर में धड़ल्ले से बिक रहे ऐसी ही एक घटना अकोला में घाटी जहां पर मकर संक्रांति के अवसर पर नागरिक पतंग उड़ाने का आनंद लेते हैं तो दूसरी ओर पतंग उड़ाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले चायनिज माजे से कई लोगों को घायल होना पड़ता है तथा किसी को जान भी गंवानी पडती है।
अकोला शहर के मुल्लानी चौक निवासी मोहम्मद आवेश यह अपनी दुपहिया वाहन में एक महिला के साथ जा रहे थे महिला के साथ उड़ान फूल से जाते समय जेल गेट के समीप उड़ान पुल पर चीनी मांजे से चालक मोहम्मद आसिफ की गर्दन कट गई तथा महिला के हाथ में चोटे आई है यह घटना शाम 6:00 बजे के दरमियान घटी घायलों पर सरकारी अस्पताल में उपचार शुरू है तथा युवक के गर्दन को 14 टांके लगने का सामने आया है। तथा साथ में रहने वाली बुजूर्ग महिला के हाथ में चोटे आई है ऐसी जानकारी घायल के परिजन शोएब खान ने दी है चाइनीस मांझा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है तथा चाइनीस मांझा धारकों पर सख्त कार्रवाई करने की नागरिक मांग कर रहे हैं।
0 Comments