Header Ads Widget

Two special trains for the 812th Urs of Hazrat Khwaja Moinuddin Chishti:हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 812 वे उर्स के लिए दो स्पेशल रेल गाड़ियां

Two special trains for the 812th Urs of Hazrat Khwaja Moinuddin Chishti:हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 812 वे उर्स के लिए दो स्पेशल रेल गाड़ियां
अकोला- हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह का इस वर्ष 812 वा उर्स मनाया जाने वाला है। जिसकी तैयारियां अजमेर शरीफ में पूर्ण हो गई है। जहां पर देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं। उसी तरह यात्रियों को असुविधा ना हो इसलिए रेलवे प्रशासन भी स्पेशल गाड़ियों का आयोजन करता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्पेशल रेलवे गाड़ियां अजमेर उर्स के लिए चलाई जा रही है। जिसमें अकोला से होते हुए गुजरने वाली दो स्पेशल गाड़ियां नित्य गाड़ियों के साथ चलाई जा रही है। आपको बता दे की अकोला से बड़ी संख्या में लोग अजमेर में उर्स के लिए पहुंचते हैं। 
उनके लिए यह खुशखबरी है कि वह रेलवे  द्वारा चलाई जा रही 2 विशेष रेलवे गाड़ियों का उपयोग करके अजमेर आसानी से पहुंच सकते हैं। अकोला से अजमेर जाने के लिए स्पेशल गाड़ियों के साथ-साथ सप्ताह में चलने वाली दो नित्य ट्रेनों का भी उपयोग कर सकते हैं। आपको को बता दे की, अजमेर शरीफ में उर्स का आगाज 8 जनवरी 2024 को असर की नमाज के बाद परचम का जुलूस निकालकर  812वें उर्स का आगाज होगा।13 जनवरी को जन्नती दरवाजा खोला जाएगा। 18  जनवरी को छठी शरीफ का क़ुल हों गा, सुबह 9.30 बजे से क़ुल की महफ़िल आरंभ होगी, क़ुरान ख्वानी होगी। जो छठी शरीफ के रूप में मनाई जाती है तथा उर्स के समापन का प्रतीक है। इसमें एक जुलूस भी शामिल होता है जिसमे दरगाह पर चादर चढ़ाई जाती है।  इस दौरन रोज़ाना फ़ातेहा, महफ़िल ए समा, गुसल मजार ए अकदस, और दागोल की रस्म अदा की जाएगी। दरगाह में आने वाले सभी जायरिनो  के लिए दरगाह कमेटी समानता और भाईचारे के सिद्धांत पर जोर देते हुए लंगर (सामुदायिक रसोई) का आयोजन करती है। जहां सभी को मुफ्त भोजन परोसा जाता है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में जायरीन देश-विदेश से पहुंचने की संभावनाएं ख़ादिमों मो द्वारा दर्शाइ जा रही है।
यह स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई जाएगी
अजमेर उर्स के लिए चलाई जाने वाली गाड़ियों में 07125 हैदराबाद अजमेर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो हैदराबाद से दोपहर 3:00 बजे निकल कर हिंगोली वाशिम अकोला होते हुए अजमेर शरीफ को सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी। 07124 अजमेर हैदराबाद स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से शनिवार 20 जनवरी को सुबह 5:30 छूटेंगी जो रविवार को हैदराबाद में दोपहर 3:30 बजे पहुंचेंगी, उसी तरह दूसरी ट्रेन क्रमांक 07129 काचीगुड़ा मदार विशेष भाड़ा स्पेशल सोमवार 15 जनवरी को काचीगुड़ा से रात 11:45 को छूटेंगी एवं बुधवार को मदार में 5:45 को पहुंचेंगी। मदार काचीगुड़ा विशेष स्पेशल शनिवार दिनांक 20 जनवरी को मदार से मध्य रात 1.40 को छूटेंगी जो सोमवार को काचीगुड़ा में सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी। उसी तरह सप्ताह में चलने वाली हैदराबाद 12720 हैदराबाद जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12719 जयपुर हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20823 पूरी अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अजमेर पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी यात्री उपयोग कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

close