माना-दिनांक १९/०२/२०२४ को पोस्टे माना मे दायर अप. क. ११६ / २०२४ कलम ८ क, २० क, २९ एन डी पी एस अॅक्ट मे १४१ किलो ग्रॅम गांजा के साथ कुल ५३ लाख ६६ हजार ६००/- रू. का मुद्देमाल जप्त किया गया था। इस अपराध मे ओडीसा से गांजा यह नशीला पर्दााि भेजनेवाले आरोपी मो. अब्दुल इम्तियाज अब्दुल हनिफ सोनापल्ली, ता. जि. संभलपुर, राज्य ओडीशा इसे संभलपूर, ओडीशा से गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी द्वारा पिंटु कृष्णा दास, निवासी कोलकाता इनके मार्फत आरोपी शेख सलमान शेख युनूस, निवासी नेर, जि. यवतमाल इसे पहुंचारने हेतू ट्रक से गांजा भेजा गया था।
आरोपी पिंटु कृष्णा दास व शेख सलमान शेख युनूस इन्हें पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।इस कार्रवाई को पुलिस अधिक्षक बच्चन सिंह , अपर पुलिस अधिक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मनोहर दाभाडे के मार्गदर्शन मे स.पो.नि सुरज सुरोशे, थानेदार पो.स्टे माना, पोउपनि गणेश महाजन, पोकॉ जयकुमार मंडावरे, पोकॉ आकाश काले तथ्सस सायबर पो.स्टे कर्मचारी आशिष आमले व पोकॉ राहुल सानब ने तकनीकी मदत की है।
आरोपी पिंटु कृष्णा दास व शेख सलमान शेख युनूस इन्हें पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।इस कार्रवाई को पुलिस अधिक्षक बच्चन सिंह , अपर पुलिस अधिक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मनोहर दाभाडे के मार्गदर्शन मे स.पो.नि सुरज सुरोशे, थानेदार पो.स्टे माना, पोउपनि गणेश महाजन, पोकॉ जयकुमार मंडावरे, पोकॉ आकाश काले तथ्सस सायबर पो.स्टे कर्मचारी आशिष आमले व पोकॉ राहुल सानब ने तकनीकी मदत की है।
0 Comments