A young man died in the beating by Akot police:संदिग्ध आरोपी की अकोट पुलिस द्वारा मारपीट मे मौत प्रकरण मे हत्या का मामला दर्ज
अकोला-अकोला अकोट शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक अपराध मे संदिग्ध आरोपी को पुलिस मारपीट की थी जिसमे इलाज के दौरान आखीर उसकी मौत हो गई थी। इसप्रकरण की जांच होने के बाद पोलिस अधिक्षक बच्चनसिंह के आदेश पर पुलिस उप निरिक्षक राजेश जवरे व पोहेकॉ चंद्रप्रकाश सोलंके इन्हें निलंबीत किया गया है। इस मारपीट प्रकरण मे ३०२ का अपराध दर्ज किया गया है।विशेष यानी इतने गंभीर प्रकरण में अकोला पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जनवरी माह में घटित यह प्रकरण दो माह तक अकोला पुलिस ने दबाकर रखा. लेकिन मृतक के रिश्तेदारों ने विशेष पुलिस महानिरीक्षक के पास गुहार लगाई. पश्चात अब इस प्रकरण में एक जांच समिति गठित की गई है. इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल इस प्रकरण में पीएसआई राजेश जावरे और एक जवान को निलंबित किया गया है.पहले गोवर्धन हरमकार के मृत्यु प्रकरण में अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन में आकस्मिक घटना दर्ज की गई है. पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा,ऐसा बताया गया था किंतू रिपोर्ट आने के बाद आखीर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर अमरावती रेंज के आईजी से संपर्क कर संबंधितो पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
0 Comments