Header Ads Widget

Dial 112 room inaugurated by Akola District Superintendent of Police:डायल 112 कक्ष का अकोला जिला पुलिस अधीक्षक के हाथों उद्घाटन, पत्रकार परिषद में दी अहम जानकारी

Dial 112 room inaugurated by Akola District Superintendent of Police:डायल 112 कक्ष का अकोला जिला पुलिस अधीक्षक के हाथों उद्घाटन, पत्रकार परिषद में दी अहम जानकारी 

अकोला- जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक पद का पदभार संभालने के बाद पिछले तीन महीने विभिन्न आपराधिक पार्वती पर लगाम लगाने हेतु विशेष प्रयास किया है जिसमें कई शातिर बदमाशों को तड़ीपार एवं स्थान बदल करने की कार्रवाई भी की गई है इतना ही नहीं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दामिनी पाठक के लिए दामिनी दुपहिया वाहनों की भी उपलब्धता कर कर दी गई है अब जिले में पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह द्वारा 112 स्वतंत्र कक्षा की स्थापना करके जिले के अपराधी घटनाओं पर तत्काल स्वरूप से पहुंचाने हेतु तथा उनमें कमी लाने के प्रयासों के रूप में एक सराहनीय पहल किया है।
जिसमें 112 पक्ष का लोकार्पण आज 9 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे कुल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी सभी आला अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। हालांकि इसके पहले डायल 112 का अकोला में अपनी सेवन जानते रहा था किंतु वह अन्य इमारत में जहां पर आवश्यक सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें अब जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक स्वतंत्र पक्ष उपलब्ध कराया गया है।
 जिसके चलते अब वह अपने कार्य को और पारदर्शिका रूप से पूर्ण करेंगे अब तक जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि डायलेक्ट्स 12 में शिकायत एक खदान पुलिस स्टेशन से ज्यादा प्राप्त हुई है उसके बाद सिविल लाइन वह जूना शहर का क्रमांक खाता है। नागरिकों से अगर किसी प्रकार की अत्यावश्यक समस्या हो तो संपर्क करने का आव्हान भी इस वक्त उन्होंने किया।

पत्रकार परिषद में दी आगामी चुनाव को लेकर  जानकारी 
लोकसभा चुनाव को देखते हुए अकोला पुलिस भी तैयार होने का इस वक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया। इस वक्त पत्रकार परिषद का भी आयोजन किया गया था इस पत्रकार परिषद में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा सामना रखा गया जिसमें उन्होंने खासतौर से बताया कि अब तक 12 लोगों को एमपीडीए अंतर्गत कार्रवाई की गई है इस तरह 31 लोगों को तड़ीपार किया गया है जिसके चलते इस पूरे भीम की जिम्मेदारी उपभाभागीय पुलिस अधिकारी शहर विभाग संभाल रहे हैं इस तरह 6622 हथियारों को जमा कर गया है अन्य हथियार भी जल्दी जमा किए जाएंगे ऐसी जानकारी भी उनके द्वारा दी गई शहर में आगामी चुनाव को देखते हुए पांच कंपनियां बाहर से आई है जो शहर की कानून व्यवस्था को तथा चुनाव पूर्ण होने तक अकोला में तैनात रहेगी जिसमें सीआईएफ आरपीएफ राज्य राखी पुलिस समिति मौका समावेश होने का बताया गया।

Post a Comment

0 Comments

close