Header Ads Widget

Eid ul Fitr was celebrated with great enthusiasm in Akola:अकोला में ईद उल फितर बड़े उत्साह के साथ मनाई गई.... सभी ने एक दूसरे को गले लगा कर दी मुबारकबाद

Eid ul Fitr was celebrated with great enthusiasm in Akola:अकोला में ईद उल फितर बड़े उत्साह के साथ मनाई गई 

सभी ने एक दूसरे को गले लगा कर दी मुबारकबाद 
अकोला- हर साल की तरह इस वर्ष भी ईद उल फितर यानी रमजान ईद अकोला में अमन और शांति के साथ संपन्न हुई। जहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय ने इकट्ठा होकर सामूहिक ईद की नमाज अदा की। अकोला के सबसे बड़े ईदगाह हरिहर पेठ में बैदपुरा परिसर से वर्षों से चलते आ रहे परंपरा के अनुसार निशांन पहुंचा। जिसमें स्थानीय लोग नारे लगाते हुए ईदगाह तक पहुंचे। इसी तरह अकोला के अन्य ईदगाह में भी नमाजियों ने नमाज अदा की जिसमें अकोट फाइल, नायगांव, खदान, शिवानी आदि गांव का भी समावेश था। इस वक्त सभी ने देश में अमन व शांति बनी रहे इसके लिए दुवाए कि वह एक दूसरे को गले लगा कर ईद की शुभकामनाएं दी। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी ने नए कपड़े परिधान किए हुए थे। 
ईद की नमाज अदा करने के बाद फिर सभी का एक दूसरे को मिलने का सिलसिला एवं घरों पर मेहमान आने का सिलसिला भी ऐसे ही जारी रहा।
आपको बता दे की माहे रमजान के 30 दिन पूरे होने के बाद ईद उल फितर मनाई जा रही है जिसमें किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो तथा शांतिपूर्वक पर वह संपन्न हो इस उद्देश्य को देखते हुए अकोला पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त देखने को मिला अकोला के हरिहरपेठ ईदगाह में स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, एससीडीपीओ कुलकर्णी‌ समेत सभी आला अधिकारी और थानेदार मौजूद थे। 
.
खास बात तो यह थी कि इस वक्त हिंदू हो या मुस्लिम सभी अपने परिजन दोस्तों को शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए इसे देखकर लग रहा था कि हम सब एक है। बाद में अपने मरहूमिन को याद करते हुए सभी ने अपना मोर्चा कब्रिस्तानो की और बढ़ाया जहां पर अपने मरहूमिन के पास पहुंचकर वहां पर फातिहा खानी पड़ी। हालांकि दिनभर सिरखुरमा  वह सेवाइयों का दौर ऐसे ही चलता रहा। सभी ने बड़े उत्साह के साथ इन पदार्थों का लुत्फ उठाया वह ईद का पर्व मनाया।

Post a Comment

0 Comments

close