Dahihanda police in action mode:दहिहांडा इलाके में अवैध कारोबारियों की अब खैर नहीं,: अवैध शराब के साथ जुआ पकड़ा
अकोला: दहिहांडा पुलिस स्टेशन की सीमा में पिछले कई सालों से अवैध कारोबार खूब जोरों से चल रहा है. दहिहांडा पुलिस स्टेशन के थानेदार पुरूषोत्तम ठाकरे ने अपने पद का कार्यभार संभालते ही अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है।
अधिक जानकारी के लिए बता दें, दहिहांडा थाना क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है. नागरिक कई दिनों से इस क्षेत्र में अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले कई वर्षों में तत्कालीन थानेदारों ने नागरिकों की इस मांग को नजरअंदाज किया है. लेकिन अब पुरूषोत्तम थानेदार ने अपना पद संभालते ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. थानेदार ठाकरे ने 4 जुआ अड्डों पर छापेमारी कर 4 हजार 460 रुपए का जुआ जब्त किया. अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध 37 कार्यवाही की गयी।
72 हजार 40 रुपए का माल जब्त किया गया। साथ ही 200 से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई की गयी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अपराधियों के विरुद्ध धारा 110, 107 के तहत कार्रवाई की गयी. साथ ही शराबबंदी कानून जैसी कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाया गया है. देखा जा रहा है कि थानेदार ने कई गांवों में चौक-चौराहों पर बैठक कर जनजागरण की तकनीक अपनायी है, ताकि गांवों में झगड़े न बढ़ें और साइबर क्राइम व व्हाट्सएप के जरिये तनाव उत्पन्न न हो. माना जा रहा है कि थानेदार लंबित केसेस की फाइलों को खंगाल कर जल्द से जल्द निपटाने में लगे है.. माना जा रहा है कि गर्मियों में फरियादियों, उनके बच्चों और आगंतुकों को पीने के पानी की दिक्कत को देखते हुए थानेदार ने अपने खर्चे से ठाणे में पीने का पानी उपलब्ध कराया है. कई वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात कई कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए कई बदलाव किए गए। इससे क्षेत्र में चर्चा है कि कुछ पुलिसकर्मियों का क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों से मधुर संबंध खत्म हो गया है.
अवैध कारोबारी नहीं सुधरते तो पुलिस को उन्हें सीधा करने का अधिकार है: थानेदार ठाकरे
इस संबंध में थानेदार पुरूषोत्तम ठाकरे से बात करने पर उन्होंने कहा कि गांव का विकास तभी हो सकता है, जब गांव में शांति रहेगी. गांव-गांव शांति भंग करने वाले और अवैध कारोबार करने वाले को बक्शा नहीं जायेगा। यदि वे नहीं सुधरते तो पुलिस को उन्हें सीधा करने का अधिकार है। हम अच्छे लोगों को अपने साथ लाकर सामाजिक स्वास्थ्य में सुधार करना चाहते हैं।
0 Comments