Header Ads Widget

A private wireman got an electric shock while working in DP and died on the spot:निजी वायरमैन डीपी में काम करते समय लगा बिजली का शाॅक, मौके पर मौत

A private wireman got an electric shock while working in DP and died on the spot:निजी वायरमैन डीपी में काम करते समय लगा बिजली का शाॅक, मौके पर मौत 

अकोला- जिले के पारस ग्राम में भागतवाड़ी परिसर में सरकारी लाइनमैन के साथ निजी लाइनमैन कार्य कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बिजली का जोरदार झटका बैठा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मर्तक का नाम पांडुरंग साबले बताया जा रहा है। मृतक को बिजली का शौक तब लगा जब वह हाई वोल्टेज डीपी के ऊपर मरम्मत का कार्य कर रहा था। जिसके कारण वह बिजली के खंभे में ही उल्टा लटक गया और मौके पर मौत हो गई। फिलहाल मृतक को जिला सरकारी अस्पताल में शव विच्छेदन के लिए लाया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close