Akola city kidnapping of businessman:सबके सामने व्यापारी के अपहरण से अकोला शहर में मची खलबली
अकोला-रामदास पेठ पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले रायली जीन परिसर में रहने वाली व्यापारी अरुण वोरा का मारुति वैन में आए कुछ अज्ञात आरोपियों ने अपहरन कर लिया । घटना की जानकारी मिलते ही रामदास पेठ पुलिस थाना निरीक्षक मनोज बहुरे , स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके अपने दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए ।
व्यापारी अरुण वोरा खाली बोतलों के बडे व्यापारी माने जाते है । सूत्रों के मुताबिक व्यापारी का अपहरन करने वाले आरोपी सफेद कलर के 800 कार में सवार थे घटना स्थल पर वे तकरीबन 3 घंटे से व्यापारी की ताक में लगे हुए थे । मौका मिलते ही उन्होने व्यपारी का अपहरन कर लिया । घटना की जानकारी शहर उपविभागीय पुलिस अधिकारी कुलकर्णी ने घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली ।
0 Comments