Header Ads Widget

LCB exposed the theft in the bungalow of a famous industrialist on Gorakshan Marg within 48 hours, one arrested:गोरक्षण मार्ग पर प्रसिद्ध उद्योगपति के बंगले में हुई चोरी का 48 घंटो के भीतर एलसीबी ने किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

LCB exposed the theft in the bungalow of a famous industrialist on Gorakshan Marg within 48 hours, one arrested:गोरक्षण मार्ग पर प्रसिद्ध उद्योगपति के बंगले में हुई चोरी का 48 घंटो के भीतर एलसीबी ने किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

अकोला-४  मई  को पुलिस स्टेशन खदान अंतर्गत कलम ४५७, ३८० भादवी  की धारा के अनुसार अपराध दर्ज हुआ था। उक्त अपराध मे चोरो द्वारा सोने चांदी तथा नकद ऐसा कुल ४३ लाख ७७ हजार ३१७ रुपए की चोरी की गई थी इस अपराध में घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अकोला, अपर पुलिस अधीक्षक अकोला एवं उपविभागीय पुलिस अधिकारी शहरी विभाग अकोला तथा पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके अपराध शाखा अकोला एवं स्थानीय अपराध शाखा  के पुलिस स्टाफ ने भेट दी थी इस वक्त पुलिस अधीक्षक अकोला ने लिखीत एवं जबानी आदेश देकर इस अपराध को सामने लाने के लिए आदेशित करके सूचना देने पर स्थानीय अपराध शाखा अकोला द्वारा पथकों का गठन  करके आरोपीयों की तलाश को आरंभ किया गया जिसके चलते पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके पुलिस उप निरीक्षक आशीष शिंदे एवं स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस कर्मचारियों ने घटनास्थल के आसपास के परिसर की जांच की व सबूत के आधार पर तथा गोपनीय जानकारी के आधार पर अहमदनगर जिले से एक व्यक्ति जिसका नाम जिगर कमलाकर पिंपले ३७ वर्षीय निवासी पाखोरा तालुका गंगापुर जिला औरंगाबाद इसे कब्जे में लिया गया। अब तक की गई जांच में उसने अपराध की काबुली दी है इस अपराध में आरोपी से चोरी किया हुआ मुद्दे माल आपस में हिस्से  बनाकर बांटा गया है  तथा घटना के दिन अलग-अलग मार्ग से आरोपी फरार हो जाने का  गिरफ्तार आरोपी ने कहा।

इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम
इस कार्रवाई को  पोलीस अधिक्षक  बच्चनसिंह , अपर पोलीस अधिक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन मे  पो. नि. शंकर शेलके, स्थानिक अपराध शाखा, अकोला. पोउपनि आशिष शिंदे, ए. एस. आय. दशरथ बोरकर, पाहेकॉ फिरोज खान, अब्दुल माजीद, खुशाल नेमाडे, महेंद्र मलिये, अविनाश पाचपोर, वसीमोद्दीन, गोकुळ चव्हाण, भास्कर धोत्रे, सुलतान पठाण प्रमोद डोईफोडे, उमेश पराये, रविंद्र खंडारे, पो.कॉ अभिषेक पाठक, धिरज वानखडे, स्वप्नील खेडकर, स्वप्नील चौधरी, उदय शुक्ला, एजाज अहमद, लिलाधर खंडारे, अन्सार अहमद, मोहम्मद आमीर, राहूल गायकवाड सभी स्था. गु.शा. अकोला तथा सायबर सेल के  पुलिस कमीa आशिष आमले, गोपाल ठोंबरे एवं  चालक पोहेकॉ. प्रशांत कमलाकर चालक पो. कॉ. विजय कबले, प्रविण कश्यप ने की।

Post a Comment

0 Comments

close