Akola Cyber Crime News:विभिन्न ऑनलाइन आर्थिक ठगी के 18 लाख 98 हजार 525 की राशि नागरिकों को लौटाई,अब भी 33 लाख 72 हजार होल्ड पर
अकोला- आज के युग में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। इंटरनेट के माध्यम से मानवी जीवन सुलभ तो हो गया है। यह जितना सही है उतना ही इसके उपयोग में अधूरी जानकारी ने भी धोखे में लाया हूआ है। साइबर अपराध इन गलतियों का फायदा उठाकर अन्य लोगों की आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान कर रहा है। जिसकी चलते इंटरनेट का उपयोग सुरक्षित रूप से करना यह समय की जरूरत है। फिलहाल सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, शेयर मार्केट में ज्यादा नफा मिलने की लालच से जाहिरात दी जाती है व नागरिकों को लालच दी जाती है ऐसे प्रकार से जाहिरात के बली चढ़कर कई लोगों के साथ ठगी भी होती है। इस प्रकार ठगी वाली जाहिरात को प्रतिसाद देना टाले। उसी तरह अज्ञात सोशल मीडिया पर अकाउंट में पूरी जांच पड़ताल किए बगैर प्रतिसाद ना दिया जाए तथा टेलीग्राम में ज्यादातर युवक युवतियां पार्ट टाइम जॉब, टॉक्स जॉब के चक्कर में फंस जाती है। जिसके कारण टिकट बुक करना ईजी मनी गूगल ऐड रिव्यू मनी ट्रांसफर इस प्रकार के टैक्स के नाम पर कुछ दिन रकम उपयोग के लिए दी जाते है उसके बाद फी के स्वरूप में पैसों की मांग की जाती है और रिफंड के नाम पर ठगी की जाती है। इस तरह बैंक के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि, केवाईसी अपडेट, इलेक्ट्रिक बिल (electricity bill) होने का कहकर भी ठगी करते हुए दिखाई देते हैं। जनवरी 2024 से अब तक साइबर पुलिस स्टेशन अकोला में इस प्रकार की विभिन्न ऑनलाइन आर्थिक ठगी की कुल 18 लाख 98 हजार 525 की राशि नागरिकों को लौटाने में सफलता मिली है तथा कुल 33 लाख 72 हजार 336 रुपए की राशि साइबर पुलिस स्टेशन अकोला द्वारा होल्ड की गई है। उक्त कार्रवाई को अकोला जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके एवं सभी साइबर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों ने की।
अकोला पुलिस का जनता से आवाहन
नागरिकों से जालासाजी जैसी घटनाओं से बचने का आवाहन किया गया है की अपने बैंक खातों के संबंध में क्रेडिट कार्ड अथवा एटीएम कार्ड की व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी फोन के माध्यम से ना दे, किसी भी अज्ञात क्रमांक पर आए हुए लिंक अथवा एप्लीकेशन को कोई भी व्यक्ति के बोलने के अनुसार डाउनलोड ना करें, सिम कार्ड केवाईसी, केवाईसी अपडेट, इलेक्ट्रिक बिल ,संबंध पर आए हुए मैसेज को प्रतीसाद ना दे ओएलएक्स जैसी ऐप पर अज्ञात व्यक्ति के साथ आर्थिक व्यवहार करते समय उसकी पूरी जानकारी करके ही आर्थिक व्यवहार करें। इस प्रकार ठगी के प्रकारों से सावधान रहने की अपील की गई है तथा अपनी ऑनलाइन आर्थिक ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा वेबसाइट website cybercrime.gov.in पर तत्काल शिकायत दर्ज कराए।
0 Comments